बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU का आरोप- जेल मैनुअल का उल्लंघन कर रहे हैं लालू यादव - bihar assembly election

विधानसभा चुनाव के कारण आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पार्टी के नेता मिल रहे हैं. उनकी सक्रियता फिर से बढ़ी है. जिस पर आरजेडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सजायाफ्ता होते हुए भी लालू यादव रांची से ही बिहार की राजनीति में दखलअंदाजी कर रहे हैं. इस पर चुनाव आयोग को कुछ संज्ञान लेना चाहिए.

allegation on Lalu Yadav by JDU regarding Bihar assembly election
allegation on Lalu Yadav by JDU regarding Bihar assembly election

By

Published : Aug 28, 2020, 2:11 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से सक्रिय हैं. रांची में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव पिछले दिनों रिम्स निदेशक के आवास में शिफ्ट किए गए हैं. लेकिन उनकी राजनीतिक सक्रियता बढ़ने पर जेडीयू आरोप लगा रही है.

जेडीयू ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव सजायाफ्ता होने के बाद भी जेल से ही बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के फैसले कर रहे हैं. पार्टी को चुनाव संचालन से संबंधित निर्देश दे रहे हैं. यहां तक कि आरजेडी के प्रतिदिन की राजनीतिक कार्रवाई में भी रांची से दखल दे रहे हैं. ये पूरी तरह से जेल मैनुअल का उल्लंघन है और पूरे मामले में चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.

राजीव रंजन, प्रवक्ता, जेडीयू

'चुनाव आयोग को देना चाहिए कठोर निर्देश'
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सजायाफ्ता कैदी का जीवन जी रहे लालू प्रसाद यादव जेल से अपने पार्टी के उम्मीदवारों का भाग्य तय कर रहे हैं. यह जेल मैनुअल के खिलाफ है. इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार लालू यादव की पार्टी के सहयोग से चल रही है. ऐसे में यदि कोई करवाई सरकार की ओर से नहीं होता है तो चुनाव आयोग को कठोर निर्देश देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details