बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Inter Exam 2023: आज से इंटर की परीक्षा शुरू, पहले दिन मैथ्स का एग्जाम.. हॉल के बाहर उतारे गए जूते-मोजे - इंटर परीक्षा

आज से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है. पहले दिन मैथ्स का एग्जाम हो रहा है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के जूते-मोजे उतरवा लिए गए हैं. यह परीक्षा 11 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की जा रही है.

Etv Bharat Bihar
Etv Bharat Bihar

By

Published : Jan 31, 2023, 11:58 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 10:00 AM IST

पटनाःआज से बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके लिए पूरे बिहार में 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 13 लाख 18 हजार 227 विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. जिनमें 6 लाख 36 हजार 432 छात्राएं और 6 लाख 81 हजार 795 छात्र हैं. पटना में परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की तीन जगह जांच की गई. गेट पर प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों के जूते-मोजे उतरवा लिए गए. बैग, ब्लूटूथ और मोबाइल कोई भी अन्य गैजेट अंदर नहीं जाने दिया गया. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःBihar Intermediate Exam 2023: मसौढ़ी में बनाए गए है 5 परीक्षा केंद्र, जानिए कितने बजे तक पहुंचे परीक्षा केंद्र पर?

परीक्षा दो पालियों में होगीःदो पालियों में परीक्षा होगी, पहली पाली 9:30 से 12:45 और दूसरी 1:45 से लेकर 5:00 होगी. परीक्षार्थी को परीक्षआ शुरू होने के आधे घंटे पहले केंद्र पर पहुंच जाना है. ज्यादा लेट होने पर परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक प्रवेश दिया जा सकता है. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 06122232257,06122232227 पर संपर्क कर सकते हैं.

विषयों में 100% अतिरिक्त प्रश्नः इस बार भी सभी विषयों में 100% अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा. जितने प्रश्नों का हल विद्यार्थियों द्वारा किया जाना है, उससे दोगुनी संख्या में प्रश्न पूछे जाएंगे. 25 परीक्षार्थियों पर एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए हैं. एक बेंच पर दो परीक्षार्थी को बैठने का निर्देश दिया गया है. इसलिए परीक्षार्थी को इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है.

स्टडी मटेरियल ले जाने पर मनाहीः सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगेगा. 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियो ग्राफर की व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थी सेंटर के अंदर कोई स्टडी मटेरियल ले जाने पर मनाही है. परीक्षा केंद्र के गेट पर ही जांच की जाएगी. केंद्राधीक्षक को छोड़कर परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी वीक्षक और अन्य पदाधिकारी और कर्मी मोबाइल फोन नहीं लेकर जाएंगे.

एडमिट कार्ड खोने पर क्या करें?:परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पर सटे फोटो से परीक्षार्थियों का मिलान कर ही उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जाएगा. यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम हो जाता है अथवा घर पर छूट जाता है तो इस स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैन फोटो से उसे पहचान कर रोल सीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जाएगी. परीक्षा केंद्र के अंदर जूता मोजा पहन कर आने पर रोक लगा दी है.

परीक्षार्थी के सामने प्रश्न पत्र खुलेगाः इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए एक यूनिक आईडी जारी की गई है. यह आईडी छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यह नियम इस बार से ही लागू किया जा रहा है. जब एक बार यह यूनिक आईडी बन गई तो छात्र बिहार बोर्ड से संबंधी किसी भी परीक्षा में बैठेंगे तो यह यूनिक आईडी काम आएगी. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी विषयों के प्रश्न पत्र परीक्षार्थी के सामने खोलकर वितरण किया जाएगा. बता दें कि इस बार 13 लाख 18227 विद्यार्थी, जिसमें 636432 छात्राएं एवं 682795 छात्र सम्मिलित होंगे.

Last Updated : Feb 1, 2023, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details