पटना : बिहार के शिक्षा विभाग ने एक बड़ी पहल की है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी किताबों को ऑनलाइन कर दिया गया है. अब किताबों का झंझट खत्म हो गया है. ऑनलाइन पढ़िए और अपना सिलेबस तैयार कीजिए.
छात्रों के लिए Good News: बिहार में पहली से 12वीं कक्षा तक की सभी किताबें अब ऑनलाइन - 1st to 12th standard
बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी बुक्स को अब ऑनलाइन कर दिया गया है. बिहार स्टेट टेक्स्ट बुक कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर बच्चे बुधवार से बुक को डाउनलोड कर सकेंगे.
पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी बुक्स मिलेंगे ऑनलाइन
ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी बुक्स को अब ऑनलाइन कर दिया गया है. बिहार स्टेट टेक्स्ट बुक कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर बच्चे बुधवार से बुक को डाउनलोड कर सकेंगे. यह एक बहुत बड़ी सुविधा है, जो बच्चों को मिल रही है. विशेष रूप से लॉकडाउन की वजह से किताबों का मिलना मुश्किल हो गया था. बच्चों की पढ़ाई मुश्किल हो रही थी. ऐसे वक्त में शिक्षा विभाग की इस पहल का बड़ा असर होने की उम्मीद है.
हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम मेंबुक्स मौजूद
प्राथमिक शिक्षा निदेशक रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि टेक्स्ट बुक की किताबें प्रतियोगिता परीक्षा में भी काफी काम आती हैं. ऐसे में इसका लाभ सभी स्तर के छात्रों को मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि अब किताबें नहीं मिलने की परेशानी दूर हो जाएगी. बच्चे चाहें तो हिंदी या फिर इंग्लिश दोनों माध्यम में ऑनलाइन पाठ्यक्रम के जरिए पढ़ाई कर सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द इसे लेकर एक ऐप भी लांच किया जाएगा, जिससे मोबाइल के जरिए पढ़ाई और आसान हो जाएगी.