पटना: राजधानी पटना के व्यस्ततम डाकबंगला चौराहे पर हालात अब सामान्य हो रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद इलाके को सील कर दिया गया था, लेकिन राहत भरी खबर ये है कि तमाम स्टाफ के रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं और फिर से वहां पर आवाजाही सामान्य हो रही है.
डाकबंगला चौराहे पर आवागमन सामान्य, बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी स्टाफ कोरोना नेगेटिव - dak bunglow
पटना में बैंक ऑफ बड़ौदा का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद बैंक को सील कर सेनेटाइजेशन कराया गया और सभी कर्मचारियों का ब्लड सैंपल के लिए भेजा गया था.
बैंक कर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव
डाक बंगला चौराहे स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. बैंक के इर्द-गिर्द के इलाके को सील कर दिया गया था और तमाम बैंक कर्मियों की जांच की गई थी. सुकून देने वाली बात यह है कि बैंक कर्मियों के पूर्ण नाथ जांच रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं. उसके बाद से लोगों ने राहत की सांस ली है.
बैंक को खोलने की तैयारी हुई शुरू
बैंक कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद से नगर निगम प्रशासन हरकत में है. बैंक को सेनेटाइज किया जा रहा है साथ ही पूरे इलाके को भी सेनेटाइज किया जा रहा है. दो-तीन दिनों में बैंक का संचालन शुरू हो जाएगा. फिलहाल बैंक के इर्द-गिर्द किसी को आने जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.