पटना: बिहार में ठंड और शीतलहर का कहर जारी है. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए पटना, जमुई, भागलपुर और शिवहर सहित 13 जिलों के जिलाधिकारी ने 7 जनवरी सेनर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को बंद (School Closed in Aurangabad due to cold) रखने का निर्देश दिया है. जिसके बाद 9 जनवरी से स्कूल दोबारा खुलेंगे. इससे पहले पहले 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में ठंड को देखते हुए सभी स्कूल बंद, 7 जनवरी तक बच्चों को ना भेजें
पटना में 7 जनवरी तक स्कूल बंद:पटना जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत पटना जिला के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में आठवीं तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है. दरअसल हाल के दिनों में सुबह के समय ठंड और कुहासे के कारण स्कूल जाने में बच्चों को हो रही कठिनाई को देखते हुए कक्षा आठ तक के लिए बंद रखने का दिशा-निर्देश जारी किया है.
इन जिलों के स्कूलों को भी किया गया बंद:पटना के अलावा औरंगाबाद, बिहार शरीफ, आरा और जहानाबाद में भी 7 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा गोपालगंज में 4 जनवरी तक सारण, कटिहार, बक्सर, मुंगेर में 5 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. खगडिया में 6 जनवरी और गया में एक सप्ताह के लिए स्कूल को बंद किया गया है. सरकार के निर्देश के बाद संबंधित जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है
जमुई डीएम ने दिया स्कूल बंद रखने का निर्देश:जमुई में बढ़ती ठंड और शीतलहर के चलते नर्सरी से आठवीं क्लास तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 7 जनवरी तक के लिए बंद (all schools closed till january 7 in Jamui) कर दिया गया है. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने तमाम सरकारी और निजी पाठशालाओं के लिए यह आदेश जारी किया है. डीएम का संबंधित आदेश सोमवार से जमुई जिला के सभी स्कूलों पर लागू होगा. गौरतलब है कि जमुई में बीते कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. नए साल का आगमन कोहरा और गलन वाली सर्दी के साथ हुआ है. वहीं शीतलहर का भी भीषण प्रकोप जारी है. बच्चों को प्रतिकूल प्रभाव से बचाने के लिए विद्यालयों को बंद किया जा रहा है
भागलपुर में भी बंद रहेगा स्कूल:भागलपुर में भी बच्चों को सर्दी, खांसी, जुकाम या बुखार न हो इसके लिए डीएम ने दिशानिर्देश जारी किया है. भागलपुर जिले में बढ़ते शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए सरकारी तथा सभी गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी 3 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. इसलिए 3 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद (all schools closed till january 3 in Bhagalpur) कर दिया गया है. इस संबंध में भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एक पत्र जारी कर जिले के सभी प्रखंड तथा अंचल अधिकारियों को इसकी सूचना दी और सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया.
भागलपुर में लगातार बढ़ रहा है ठंड का असर:भागलपुर जिले के तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार 28 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट देखने को मिलेगी. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच जा रहा हैं. लगातार गिर रहे पारे से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. कृषि विज्ञान केंद्र की मौसम वैज्ञानिक ने बताया फिलहाल मौसम से राहत मिलने की आस नहीं दिख रही है. अगले एक-दो दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बदलाव आ सकती है. सुबह-सुबह शीतलहर का प्रकोप रहेगा. उन्होंने बताया कि पछुआ हवा चलने से कनकनी बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें-बिहार में स्कूलों के लिए अवकाश तालिका जारी, 60 दिन मिलेगी छुट्टी