पटना :पटना रेलवे स्टेशन को साफ-सुथरा रखने के लिए रेल मंडल ने ठेका एजेंसी बदल दी है. लेकिन ठेका लेने के पहले ही दिन यह एजेंसी विवादों में आ गई है. नये ठेकेदार ने ठेके पर स्टेशन की सफाई का काम करने वाले सभी कर्मचारियों को बाहर कर दिया है (All sanitation workers of Patna Junction dismissed). उसका कहना है कि हम नया कर्मचारी रखेंगे. पुराने कर्मचारी जो कि कई वर्षों से काम कर रहे थे उन्हें हटा दिया गया है. इससे नाराज सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को पटना जंक्शन पर डीआरएम का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन (Sanitation workers protest at Patna Junction) किया.
ये भी पढ़ें:-पटना: निगम क्षेत्र में यूरिनल पॉइंट का घोर अभाव, कैसे स्वच्छता रैंकिंग में होगा सुधार
नये ठेकेदार पर भड़के सफाई कर्मी :पुराने सफाई कर्मियों ने कहा कि उन लोगों ने कोरोना काल के दौरान भी रेलवे स्टेशन पर नियमित तौर पर काम पर आकर सफाई की, लेकिन नया ठेका होते ही ठेकेदार ने उन्हें नौकरी से बाहर निकाल दिया. उनके घर में कोई कमाने वाला नहीं है. कोरोना काल के दौरान किसी के पिता नहीं रहे तो किसी का पति, ऐसे में नौकरी से बाहर कर देने से उनके सामने दो वक्त का खाना मिलना भी मुश्किल होगा. सफाई कर्मियों का कहना है कि पिछले 5 साल से तो कोई 10 साल से पटना जंक्शन की नियमित सफाई करते आ रहा है. कई ठेकेदार आए लेकिन जो पुराने सफाई कर्मी काम कर रहे थे उन्हीं सफाई कर्मियों को रख कर के सफाई करवाते रहे लेकिन नये ठेकेदार ने ठेका लिया है उसने सभी सफाई कर्मियों को निकाल दिया है.