पटना: राजधानी पटना में बीते दिनों कड़ाके की ठंड को लेकर जिला प्रशासन (Patna District Administration) की ओर से स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया था. लेकिन अब ठंड का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. ऐसे में सर्दी में गिरावट दर्ज होने के बाद पटना जिला प्रशासन ने 21 फरवरी से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है.
ये भी पढ़ें: पटना डीएम ने कोरोना की स्थिति को लेकर की बैठक, जनप्रतिनिधियों से लिया फीडबैक
पटना जिला अधिकारी ने 6 फरवरी को जारी अपने आदेश को निरस्त करते हुए 21 फरवरी से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है. ठंड में आई कमी के बाद सोमवार से सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को अपने-अपने निर्धारित समय पर खोलने के निर्देश पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं.