बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस इफेक्ट: 31 मार्च तक बिहार के सभी स्कूल-कॉलेज बंद - Chief Minister Nitish Kumar

सरकार ने बिहार दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है. अप्रैल महीने में नई तारीख जारी होगी. कर्मचारियों के ऑफिस आने-जाने के समय में भी बदलाव होगा. बिहार के सभी सिनेमा हॉल बंद हो गए, बिहार के म्यूजियम भी बंद हुए हैं. आरएमआरआई के अलावा एम्स और पीएमसीएच में भी जांच की व्यवस्था होगी.

bihar
bihar

By

Published : Mar 13, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 10:16 PM IST

पटना: दिल्ली, उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है. 31 मार्च तक बिहार के सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का सरकार ने फैसला किया है. कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. हालांकि, सीबीएसई की परीक्षा जारी रहेगी.

31 मार्च तक बिहार के सभी स्कूल-कॉलेज बंद
इतना ही नहीं भीड़ जमा होने वाले कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गयी है. सभी पार्कों और चिड़ियाघर को बंद किया गया है. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल और ज्ञान भवन की बुकिंग बंद की गई है. सभी खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी ब्रेक लगाया गया है.

बैठक करते मुख्यमंत्री

सांस्कृतिक कार्यक्रम पर लगा ब्रेक
सरकार ने बिहार दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. अप्रैल महीने में नई तारीख जारी होगी. कर्मचारियों के ऑफिस आने-जाने के समय में भी बदलाव होगा. बिहार के सभी सिनेमा हॉल बंद किये गए है. बिहार के म्यूजियम भी बंद हुए है. आरएमआरआई के अलावा एम्स और पीएमसीएच में भी जांच की व्यवस्था होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

पीएमसीएच में जांच की व्यवस्था
बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि इंडो नेपाल सीमा पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सरकारी कर्मियों को अल्टरनेट डे पर बुलाने पर विचार किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि 142 संदिग्ध मरीजों की जांच हुई. 73 को डिस्चार्ज किया गया है. बांकी की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. मिड डे मील की राशि लाभुकों के खाते में जाएंगे. आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.

Last Updated : Mar 13, 2020, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details