बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सर्वदलीय बैठक के बाद बोले स्पीकर विजय सिन्हा- 'बेहतर चलेगी सदन की कार्यवाही'

सोमवार यानी 26 जुलाई से शुरू हो रहे बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) से पहले शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में सभी दलों के नेता शामिल हुए हालांकि नेता प्रतिपक्ष मौजूद नहीं थे. मानसून सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों के साथ मंत्रणा की. पढ़ें पूरी खबर-

Bihar Monsoon Session
Bihar Monsoon Session

By

Published : Jul 23, 2021, 8:48 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session Of Bihar Legislative) को सुचारू ढंग से चलाने के लिए शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने सर्वदलीय बैठक की. बैठक में सभी दलों के नेता शामिल हुए हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मौजूद नहीं थे. आरजेडी की ओर से ललित यादव शामिल हुए तो वहीं सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) और रेणु देवी (Renu Devi) मौजूद थे.

यह भी पढ़ें-मानसून सत्र: गरजने बरसने की तैयारी में विपक्ष, अलर्ट मोड में नीतीश सरकार

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सभी दलों ने बैठक में सदन को सही ढंग से चलाने में मदद का आश्वासन दिया है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सदन चलने से सरकार के संज्ञान में कई चीजें आती हैं हालांकि मारपीट की घटना को लेकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

देखें वीडियो

'26 से सदन शुरू होगा. मर्यादित ढंग से सभी वरीय लोगों की जिम्मेदारी है कि नए लोगों को सकारात्मक वातावरण में हमारा व्यवहार और कार्य हो. सदन बेहतर चलेगा इसका आश्वासन दिया गया है.'- विजय सिन्हा, बिहार विधानसभा अध्यक्ष

'मारपीट की घटना को लेकर विधानसभा अध्यक्ष पूरे मामले में कार्रवाई करेंगे. अध्यक्ष को निर्णय करना है. उनके द्वारा सरकार को जो निर्देशित किया जाएगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.'- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू हो रहा है. हालांकि यह छोटा सत्र है लेकिन इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक भी पास होना है. ऐसे में सत्र सुचारू ढंग से चले और सभी प्रश्नों का उत्तर सही ढंग से हो इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बजट सत्र की तरह सभी दलों ने सदन को सुचारू ढंग से चलाने में मदद का आश्वासन दिया है. नेता प्रतिपक्ष की ओर से भेजे गए पत्र पर उन्होंने कहा कि हमने अपना पक्ष पहले ही रख दिया है, किसी को डरने की जरूरत नहीं है.

मारपीट की घटना में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है लेकिन हम संतुष्ट नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कार्रवाई करेंगे. हमें उम्मीद है कि कार्रवाई की जाएगी.- अजय कुमार, विधायक, सीपीआई

मारपीट मामले पर सिपाहियों पर कार्रवाई हुई है. कार्रवाई तो उनपर होनी चाहिए जिनके आदेश पर यह मारपीट की गई. हम मांग करते हैं कि दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.- प्रतिमा कुमारी, विधायक, कांग्रेस

नेता प्रतिपक्ष ने दो दो पत्र दिया है. महिला विधायिका के साथ दुर्व्यवहार हुआ. ऐसा अमर्यादित आचरण कभी नहीं हुआ था.- ललित यादव, विधायक, आरजेडी

बिहार विधानसभा का बजट सत्र लगातार 22 दिनों तक सुचारू ढंग से चला था और समाप्त होने से एक दिन पहले मारपीट की घटना हुई थी. विपक्षी दलों में अभी भी उसको लेकर काफी नाराजगी है. साथ ही मानसून सत्र में सरकार को घेरने की विपक्ष की पूरी तैयारी है. विपक्ष के तेवर अभी से ही कड़े दिख रहे हैं. ऐसे सरकार ने भी विपक्ष को जवाब देने की पूरी तैयारी कर ली है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी कहा है कि सरकार विपक्ष के सभी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details