बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू : सर्वदलीय बैठक में ली गई सबकी राय, फैसला कल - corona figures

शुक्रवार को हुई अधिकारियों व कुछ मंत्रियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में सीएम नीतीश कुमार संकेत दिए कि कोरोना को लेकर सरकार कुछ कड़े फैसले ले सकती है.

nitish
nitish

By

Published : Apr 17, 2021, 9:23 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 3:18 PM IST

पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ये सर्वदलीय बैठक हो रही है. बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. इसमें सभी दलों की तरफ से जो राय आएगी, फिर उस पर रविवार 18 अप्रैल को सभी संबंधित विभाग के मंत्री और पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और इसी दिन फैसला किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना के 33465 एक्टिव मरीज, वैक्सीनेशन में आई गिरावट, देखें रिपोर्ट

नीतीश कुमार ने की उच्चस्तरीय बैठक
इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में राज्य में कोरोना के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शनिवार को सर्वदलीय बैठक है, जिसमें अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी जाएगी और सभी के विचार सुने जाएंगे. इसके बाद जो भी उपयोगी होगा वह निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रविवार को जिला के सभी अधिकारियों के साथ बैठक होगी. इस बैठक के बाद जो भी करना होगा वह किया जाएगा.

सर्वदलीय बैठक के बाद बड़ा फैसला संभव
मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार संक्रमण की संख्या बढ़ रही है. लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शनिवार को सर्वदलीय बैठक में सभी बातें रखी जाएंगी और उसके बाद जो भी निर्णय होगा, लिया जाएगा.

इस बैठक में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत समेत कई मंत्री कई विभाग के अधिकारी और वर्चुअल माध्यम से जिले के अधिकारी और स्वास्थ्य पदाधिकारी भी जुड़े हुए थे.

इसे भी पढ़ें: आपने तो कहा था 2020 से बहुत कुछ सीखा, फिर बद से बदतर स्थिति क्यों? HC को लेना पड़ा संज्ञान

कोरोना से रिकवरी रेट गिरा
उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण रिकवरी रेट में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बिहार में रिकवर रेट 99 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गया था, लेकिन अब यह गिरकर 89 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें: शवदाह गृहों का हाल देख आंखों में आ जाएंगे आंसू, यहां शाम तक लगी रही लंबी कतारें

Last Updated : Apr 17, 2021, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details