पटना:बिहार में जातीय जनगणना (caste census in bihar) को लेकर बुधवार को सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar On Caste Census ) ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना होगी. इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा. सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है.
पढ़ें-'तेजस्वी के दबाव में आज हो रही है सर्वदलीय बैठक, जातीय जनगणना पर हमारी पहली जीत'- RJD का दावा
सीएम नीतीश ने किया ऐलान:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सीएम सचिवालय संवाद में जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई. विधानसभा में जिनके भी विधायक हैं उन सभी दल को इस बैठक में बुलाया गया था. आरजेडी के तरफ से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मनोज झा पहुंचे थे. वहीं बीजेपी से प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. सभी दलों के नेता बैठक में मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद कहा कि सबकी सहमति हो गई है और जल्द ही कैबिनेट से स्वीकृति ली जाएगी और उसके बाद एक टाइम फ्रेम में जातीय जनगणना को पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा सभी वर्ग और संप्रदाय के जातियों की जनगणना होगी और एक एक चीज की गिनती की जाएगी इस सब को लाभ होगा.
"जातीय जनगणना कैसे कराया जाए सबकी सहमति हो गई है. जल्द ही कैबिनेट से पास कराएंगे और उसके बाद एक टाइम फ्रेम तय होगा. सभी वर्ग और संप्रदाय के जातियों की जनगणना की जाएगी. धन का इंतजाम करना होगा. पब्लिक के सामने सब कुछ रखा जाएगा. सभी सम्प्रदाय के जाति की जनगणना होगी. जातीय जनगणना को लेकर विज्ञापन भी निकाला जाएगा और जो भी कुछ किया जाएगा उसकी पूरी जानकारी मीडिया को दी जाएगी. सभी लोगो का आकलन होगा. इससे सभी को फायदा होगा." -नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
बिहार में होगी जातीय जनगणना:इससे पहले सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए सभी दलों के नेता पहुंचे थे. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) , उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव बैठक में शामिल हुए. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) के साथ-साथ विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हुए. बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक की सबसे प्रमुख बात रही कि बैठक में पहली बार एआईएमआईएम के सदस्य भी पहुंचे.
बैठक में शामिल हुए 9 दल के नेता: सीएम नीतीश कुमार और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ ही 9 दलों के नेता इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए थे. मंत्री विजेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, वाम दल के अजय कुमार और महबूब आलम बैठक में शामिल हुए. इसके साथ ही पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी बैठक में मौजूद थे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा और भी कई नेता व विधायक इस बैठक का हिस्सा बने.
संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा- 'अहम है बैठक': जिन दलों के विधायक विधानसभा में नहीं है उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है. बैठक में जाने से पहले संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह बैठक काफी अहम है. जातीय जनगणना के माध्यम से योजना बनाने में मदद मिलेगी. विजय चौधरी ने कहा सभी की गिनती जातीय जनगणना में की जाएगी.