पटना:बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 28 जून से शुरू हो रहा है. मानसून सत्र की तैयारी को लेकर आज विधानसभा और विधान परिषद में सर्वदलीय बैठक हुई. सुरक्षा को लेकर भी अधिकारियों ने कसरत की. जिसमें डीएम और एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को विशेष हिदायत दी.
विधान मंडल का मानसून सत्र 28 जून से 26 जुलाई तक चलेगा और इस दौरान 21 बैठकें होंगी. जिसमें कई विधेयक भी पास होंगे. खास बात यह है कि इस दौरान ही बिहार का 2019-20 का बजट पेश होगा. मानसून सत्र में सभी विभागों के बजट पर चर्चा होगी और उसे भी पास कराया जाएगा. बता दें कि पिछली बार लोकसभा चुनाव के चलते बजट सत्र छोटा हुआ था.
पटना से संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट सर्वदलीय बैठक में अपील
मानसून सत्र के सही संचालन के लिए विधानसभा और विधान परिषद में सर्वदलीय बैठक भी हुई. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी और विधान परिषद सभापति हारून रशीद ने सदन के सही ढंग से संचालन के लिए सभी सदस्यों से सहयोग की अपील भी की.
सुरक्षा के लिए विशेष हिदायत
मानसून सत्र के लिए सुरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरता जा रहा है. संयुक्त रूप से अधिकारियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष और सभापति ने बैठक कर विशेष हिदायत भी दी. बाद में डीएम और एसएसपी ने अपने अधिकारियों और सभी पुलिसकर्मियों को किसी तरह की चूक ना हो इसका ख्याल रखने का निर्देश दिया.
पिछली बार तेज प्रताप ने तोड़ा था सुरक्षा घेरा
बता दें कि पिछली बार तेज प्रताप यादव अपने बाउंसर लेकर परिसर में आ गए थे और इसको लेकर सुरक्षा पर सवाल उठे थे. विधान मंडल सत्र के सही ढंग से संचालन के लिए सीसीटीवी से लेकर सभी सुरक्षा उपायों पर ध्यान दिया जा रहा है. विधानमंडल सत्र शुरू होने में अब दो ही दिन बचे हैं, इसलिए सभी कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.