पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू हो रहा है. एक महीने से ज्यादा समय तक चलने वाले इस सत्र में 22 फरवरी को बजट पेश होगा. सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति ने सभी दलों के नेताओं से सत्र के सुचारु संचालन पर विचार विमर्श किया.
रामचंद्र पूर्वे, विधान पार्षद, राजद ''सत्र के सुचारु संचालन के लिए कार्यकारी सभापति और संसदीय कार्य मंत्री ने सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की है. विपक्ष और सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी है कि सदन सही तरीके से चले. लेकिन विपक्ष के सवालों के जवाब देना सरकार की जिम्मेदारी है. अगर सरकार सदन में जवाब नहीं देती है, तो विपक्ष को अन्य तरीकों से अपना विरोध दिखाना पड़ता है''- रामचंद्र पूर्वे, विधान पार्षद, राजद
प्रेमचंद्र मिश्र, विधान पार्षद, कांग्रेस ''विपक्ष की जो भूमिका है, वह हम प्रभावी तरीके से निभाएंगे. हमने प्रमुख मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है और सरकार विपक्ष के सवालों के जवाब देने से नहीं बच सकती है''-प्रेमचंद्र मिश्र, विधान पार्षद, कांग्रेस
''बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में सदन को सही तरीके से चलाने को लेकर कार्यकारी सभापति से सभी दलों के नेताओं की चर्चा हुई है. सरकार को विपक्ष के सवालों का जवाब देना है और सदन में जो भी सदस्य सवाल लेकर आते हैं, सिर्फ उनका जवाब ही सरकार को नहीं देना है, बल्कि उन सवालों का हल कैसे हो इसे भी सरकार को देखना होगा''- नवल किशोर यादव, विधान पार्षद, भाजपा
नवल किशोर यादव, विधान पार्षद, भाजपा