पटना:बिहार लोक सेवा आयोग एक बार फिर विवादों में है. राज्यपाल को लेकर पूछे गए प्रश्न को लेकर बीपीएससी की किरकिरी हो रही है. यह मामला बिहार विधानसभा में भी गुंजा. सभी दलों ने राज्यपाल को लेकर पूछे गए प्रश्न पर आपत्ति जताई और कार्रवाई की मांग की.
BPSC के कारनामों की हम घोर निंदा करते हैं- भाई वीरेंद्र
महामहिम राज्यपाल को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग में मुख्य परीक्षा में प्रश्न पूछे जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विधानसभा में सभी दलों ने आयोग के कृत्य को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. विपक्ष ने बिहार लोक सेवा आयोग के कारनामों पर सवाल खड़े किए हैं. राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि बीपीएससी के कारनामों की हम घोर निंदा करते हैं. महामहिम हम सब के लिए सम्माननीय हैं और उनके लिए आपत्तिजनक शब्द का उपयोग बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. जो भी लोग इस मामले में दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.