पटना:राजधानी के जमाल रोड स्थित सीपीआई कार्यालय में वामपंथी दलों ने एक साझा बैठक की. बैठक कॉमरेड सत्य नारायण सिंह की अध्यक्षता में सीपीआई, सीपीआईएम और भाकपा माले की बैठक हुई.
राजनीतिक-सामाजिक परिस्थितियों पर चर्चा
बैठक में वाम दलों के प्रतिनिधियों ने बिहार की राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों पर चर्चा की. इसके साथ ही कोरोना वायरस से आम लोगों के जीवन पर बढ़ते खतरों पर भी चर्चा की .देश के विभिन्न हिस्सों से घर लौटे कामगारों की दयनीय हालत, क्वारंटीन केंद्रों के लिए आवंटित पैसों की लूट और 15 जून से सेंटर बंद करने के सरकारी फैसले को लेकर मंथन किया गया.
बीजेपी और जेडीयू की वर्चुअल रैली पर निशाना
इस दौरान भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि अभी जन सेवा करने का समय है. लेकिन जनता से उन्हें कोई मतलब नहीं. बीजेपी और जेडीयू वर्चुअल रैली के जरिए चुनावी बिगुल फूंककर राज्य की भूखी, शोषित, पीड़ित जनता के जख्मों पर नमक छिड़क रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास का राग अलाप रहे हैं. लेकिन नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट ने सरकार की पोल खोल दी है