विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष पटना:शिक्षा विभाग के मंत्री और अपर मुख्य सचिव के बीच विवाद से बिहार की राजनीति गरमायी हुई है. भाजपा इस मौके पर नीतीश कुमार को घेरने का मौका नहीं चूक रही है. राजद के मंत्री ललित यादव के ऑल इज वेल वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा नेकहा कि राजद के लोग आल इज वेल इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि उनकी कमाई बढ़ी हुई है. लगातार राजद के नेता मंत्री पैसा कमा रहे हैं उन्हें आम आदमी या जन सरोकार से कोई मतलब नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'अफसरों से CM मंत्रियों को साधते हैं'.. लालू के खास RJD MLC सुनील सिंह का नीतीश पर बड़ा बयान
"शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को लगता था कि वे राजद के बहुत बड़े नेता हैं. लेकिन जिस तरह से उनका अपमान एक अधिकारी ने किया है इससे स्पष्ट हो गया है कि राजद पार्टी में उनकी क्या औकात है. उनके पर्सनल आप्त सचिव को कार्यालय तक जाने से रोक दिया गया. अगर थोड़ा भी उनमें स्वाभिमान होगा तो वह इस तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
विपक्षी एकता से देश में कुछ नहीं होने वाला: विजय सिन्हा ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव खुद भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में रह चुके हैं. वह देश के प्रधानमंत्री को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनकी चर्चा विदेश में होती है. लेकिन लालू यादव आजकल सपना देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता से देश में कुछ नहीं होने वाला है. वैसे लोग जो भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं कभी भी जनता वैसे लोगों का साथ नहीं दे सकती है.
कांग्रेस न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रहीः गुजरात कोर्ट में राहुल गांधी की याचिका खारिज होने के बाद जिस तरह कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता राजधानी पटना के सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उस पर भी नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस के लोग न्यायालय के निर्णय को नहीं मानते हैं. जो कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूरे देश में आपातकाल लगाया, संविधान को खतरा में डाला और अब फिर से कांग्रेस के लोग न्यायालय के निर्णय की अवहेलना कर संविधान को खतरा में डालना चाहते हैं.