बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में ऑल इंडिया विमेंस टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ, सोमवार से खेले जाएंगे मैच

पटना में ऑल इंडिया विमेंस टेनिस टूर्नामेंट का रविवार को उद्घाटन हो गया. पाटलिपुत्र टेनिस कोर्ट में सोमवार से मैच खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में बिहार सहित 11 राज्यों की टेनिस खिलाड़ी भाग ले रही है. पढ़ें पूरी खबर..

ऑल इंडिया विमेंस टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन
ऑल इंडिया विमेंस टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2023, 9:43 PM IST

ऑल इंडिया विमेंस टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन

पटना: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार से पाटलिपुत्र टेनिस कोर्ट में ऑल इंडिया विमेंस टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन होगा. इस महिला टूर्नामेंट को 11 से 15 दिसंबर तक खेला जाएगा. इसी कड़ी में रविवार को पाटलिपुत्र टेनिस कोर्ट में ऑल इंडिया विमेंस टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन और स्थानीय वार्ड पार्षद ने इसका उद्घाटन किया. ऑल इंडिया विमेंस टूर्नामेंट में बिहार, बंगाल, ओडिशा, दिल्ली, झारखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, गुजरात की महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं.

सोमवार से शुरू होगा मैच : सोमवार से खेल ग्राउंड में मैच शुरू हो जाएगा. बिहार की आठ टेनिस खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. ऑल इंडिया विमेंस टेनिस टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम के लिए पॉइंट्स के साथ एक लाख रुपये की प्राइज मनी रखी गई है, जो भी टीम इस महिला टेनिस टूर्नामेंट में जीतेगी, उसे प्राइज और पॉइंट्स दिया जाएगा. पाटलिपुत्र टेनिस कोर्ट के मुख्य कोच अमलेश कुमार ने बताया कि देश रत्न राजेंद्र प्रसाद के नाम पर यह ऑल इंडिया विमेंस टेनिस टूर्नामेंट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है.

"हर साल यह आयोजन किया जाता है. इस साल इस ऑल इंडिया वूमेन टूर्नामेंट चैंपियनशिप के लिए ₹1 लाख प्राइज मनी रखी गई है. इसमें टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने वाली बाहर से जितनी भी खिलाड़ी आई है. उनका खाने ठहरने की तमाम व्यवस्था की गई है. इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को जीतने के बाद पॉइंट्स मिलेंगे. इस बिंदु के जरिए आगे के खेल के लिए एंट्री में दिक्कत नहीं आती है."- अमलेश कुमार, मुख्य कोच, पाटलिपुत्र टेनिस कोर्ट

'सानिया मिर्जा है प्रेरणा स्रोत' : ओडिशा से आई खिलाड़ी रिया मद्राज ने बताया कि पटना में मेरा पहला टूर्नामेंट है. सानिया मिर्जा को देख मैंने टेनिस खेलना शुरू किया था. वह मेरी प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मकसद है कि सानिया मिर्जा जिस तरह से देश और दुनिया में टेनिस के माध्यम से अपनी नाम और पहचान बना चुकी हैं. उनकी तरह मैं भी बनूं और इस ऑल इंडिया वूमेंस टेनिस टूर्नामेंट के लिए पूरी तैयारी करके आई हूं. उन्होंने कहा कि ग्राउंड में पता चलेगा कि कौन किस पर भारी पड़ रहा है.

"मैं 7 साल की उम्र से टेनिस खेल रही हूं. मेरr उम्र 21 वर्ष है और इस ऑल इंडिया विमेंस टूर्नामेंट के लिए पूरी तैयारी है. हमारे ग्राउंड पर टूर्नामेंट हो रहा है. इसलिए खुशी भी है. पाटलिपुत्र टेनिस कोर्ट में बहुत बार टूर्नामेंट खेल चुकी हूं. यहां टूर्नामेंट खेलना मुझे बहुत पसंद है."- मेधावी सिंह, पटना की खिलाड़ी

'पूरे परिवार का मिल रहा सपोर्ट' : वहीं पटना की परी सिंह ने कहा कि मेरे पापा टेनिस के प्रेरणा स्रोत हैं. पापा से ही मैं इजाजत लेकर टेनिस खेलना शुरू की और मम्मी पापा का पूरे परिवार का खेल में बढ़ावा को लेकर पूरा सपोर्ट मिलता है. इस टूर्नामेंट के लिए तैयारी तो किए हैं कोशिश हम लोगों की यही होगी कि हम लोग जीते.

ये भी पढ़ें :पटना में महिला टेनिस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी, विभिन्न राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details