बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जातीय गणना के खिलाफ AIVM ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, बोले पवन जायसवाल-'नहीं चलने देंगे बिहार विधानसभा सत्र'

Bihar Caste Survey Report: 'वैश्य समाज की आबादी को साजिश के तहत घटा दिया गया है. 2011 में हमारी आबादी 22 प्रतिशत थी जिसे 2023 में घटाकर मात्र 18 प्रतिशत कर दिया गया. हमारे सामाजिक वजूद को घटाने के लिए ये साजिश रची गई है. विधानसभा सत्र नहीं चलने दिया जाएगा.' बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने जातीय गणना को लेकर महागठबंधन सरकार पर हमला किया है.

जातीय गणना सर्वे रिपोर्ट के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन
जातीय गणना सर्वे रिपोर्ट के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2023, 2:57 PM IST

बीजेपी विधायक पवन जायसवाल

पटना: बिहार में जातीय गणना के आंकड़ेआने के बाद कई जाति से जुड़े संघ और संगठन इसका विरोध कर रहे हैं और फिर से कराने की मांग की जा रही है. शुक्रवार को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के पांच सदस्य प्रतिनिधि ने राजभवन जाकर राज्यपाल को इसके खिलाफ ज्ञापन सौंपा.

जातीय गणना सर्वे रिपोर्ट के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन:राज्यपाल से फिर से वैश्य जाति की गणना कराने की मांग की गई है. पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी विधायक पवन जायसवाल भी शामिल थे. राजभवन में ज्ञापन सौंपने के बाद बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि वर्ष 2011 में ही बिहार में 22 प्रतिशत वैश्य समाज की संख्या थी लेकिन इस बार जो जातीय गणना के आंकड़े जारी किए गए हैं काफी घटाकर उसको दिखाया गया है.

"वैश्य समाज को अलग-अलग जाति में बांटकर आंकड़े दिखाए गए हैं जो कि गलत है. सरकार ने जानबूझकर ऐसा करने का काम किया है. इसके खिलाफ हमने शिकायत की है. राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है."- पवन जायसवाल, बीजेपी विधायक

'नहीं चलने देंगे विधानसभा सत्र': पवन जायसवाल ने कहा कि बिहार में फिर से वैश्य समाज की गिनती होनी चाहिए. वहीं उन्होंने विधानसभा के सत्र को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि इस बार हम लोग विधानसभा सत्र को नहीं चलने देंगे. क्योंकि जातीय गणना में भी सरकार ने मनमानी की है और साथ ही कई घोटाले सरकार के कार्यकाल में हुए हैं.

राज्यपाल ने दिया आश्वासन: साथ ही अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने जातीय गणना के खिलाफ बिहार के सभी प्रमंडलों में धरना देने का भी ऐलान किया है. पवन जायसवाल ने कहा कि आगे भी हम लोग प्रदर्शन करेंगे. फिलहाल हम लोग राजभवन आए थे. राज्यपाल महोदय से मिलकर हम लोगों ने ज्ञापन दिया है. राज्यपाल ने हमारी बातों को सुना है और कहा है कि इससे संबंधित पत्र को राज्य सरकार को लिखेंगे.

पढ़ें- Bihar Caste Survey Report जारी होने के बाद बड़ी तैयारी में CM नीतीश, राजनीतिक दलों की बुलाई विशेष बैठक

ये भी पढ़ें :MP Sunil Kumar Pintu ने किया तेली समाज की 5% आबादी होने का दवा, जल्द ही पेश करेंगे सरकार को आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details