बिहार

bihar

ETV Bharat / state

26 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद को मिला एटक का साथ, 15 मार्च को रेलवे निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन - LIC protests on 18 March

अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) की महासचिव अमरजीत कौर ने कहा कि एटक भारतीय किसान मोर्च के 26 मार्च को बुलाए गए बंद का समर्थन करती है. इसके साथ ही आगामी 15 मार्च को एटक रेलवे स्टेशनों के बाहर निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करेगी.

पटना
पटना

By

Published : Mar 14, 2021, 5:28 AM IST

पटना: देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में और निजीकरण के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ श्रम संगठन भी शामिल होने लगे हैं. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर ने बताया कि देशभर में चल रहे किसान आंदोलन में अब मजदूर संगठनों का भी समर्थन मिलने लगा है.

देखें रिपोर्ट
15 को रेलवे स्टेशन के बाहर निजीकरण के विरोध में प्रदर्शनअमरजीत कौर ने कहा कि मजदूरों और किसानों ने यह तय किया है कि अब एक मोर्चा बनाकरसरकारके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एटक भी किसान और मजदूरों के साथ है और आगामी आंदोलन में शामिल होगी. निजीकरण के खिलाफ आगामी 15 मार्च को सभी रेलवे स्टेशनों के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही 15 और 16 मार्च को बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल में यूनियन भी शामिल होगी और उनका समर्थन करेगी.

यह भी पढ़ें: पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव पर भाकपा माले की नजर, रणनीति बनाने में जुटे नेता

26 मार्च को भारत बंद का समर्थन
कौर ने कहा कि 17 मार्च को जीआईसी और 18 मार्च को एलआईसी के कर्मचारियों का हड़ताल है. एटक उसका भी समर्थन करती है और उसमें शामिल होकर हड़ताल को सफल बनाएगी. वहीं, देश के तमाम केंद्रीय संगठनों ने संयुक्त रूप से 3 दिनों का राष्ट्रव्यापी संघर्ष की घोषणा की है. जिसके तहत 24 ,25 और 26 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि 26 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बुलाए गए बंद के आह्वान का एटक भी समर्थन करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details