बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऑल इंडिया स्कूल अभिभावक संघ ने निकाला आक्रोश मार्च, प्राइवेट स्कूलों पर मनमानी का आरोप - पटना में आक्रोश मार्च

पटना में ऑल इंडिया स्कूल अभिभावक संघ ने आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च रैली कारगिल चौक से गांधी मैदान होते हुए इनकम टैक्स चौराहा पहुंची

aakrosh march in patna
aakrosh march in patna

By

Published : Feb 14, 2021, 8:06 PM IST

पटना:राजधानी में प्राइवेट स्कूलों द्वारा लिए जा रहे है मनमानी फीस को लेकर ऑल इंडिया स्कूल अभिभावकों द्वारा पटना में आक्रोश मार्च निकाला गया. प्राइवेट स्कूलों में मनमानी ढंग से ली जा रही फीस के खिलाफ गुस्से में अभिभावकों ने कहा कि सरकार ने इन प्राइवेट स्कूल के मनमानी पर रोक नहीं लगाई तो, हमारा आंदोलन और भी ज्यादा आक्रोशित होगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना जांच घोटाला: संजय जायसवाल ने आंकड़ों के खेल को बताया मानवीय भूल

कारगिल चौक से निकाली गई रैली
अभिभावकों ने कहा कि सरकार ने अगर इनके मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया तो, हमारा आक्रोश और भी तेज होगा. आने वाले दिनों में सभी अभिभावक सड़कों पर निकल कर प्रदर्शन करेंगे. ऑल इंडिया अभिभावक संघ द्वारा निकाली गई आक्रोश मार्च रैली कारगिल चौक से गांधी मैदान होते हुए इनकम टैक्स चौराहा पहुंची. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

जानकारी देते अभिभावक

"कोरोना संक्रमण काल में जब विद्यालय बंद थे, तो हम बच्चों की फीस क्यों दें. यदि हमसे फीस भी लिया जाए तो, 60% स्कूल प्रबंधक माफ करे. 40% ही हम लोगों से बच्चों की फीस ली जाए. क्योंकि कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लॉकडाउन की वजह से कितने लोगों का व्यापार बंद हो गया था, कितने की नौकरी चली गई, फिर वो पैसा कहां से लाएं"- अभिभावक

स्कूल प्रबंधक पर मनमानी का आरोप
अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके विद्यालय में पढ़ा रहे शिक्षकों को स्कूल प्रबंधक के तरफ से आधे से भी कम सैलरी दी गयी है, तो हमसे पूरी फीस क्यों ली जा रही है. अभिभावकों ने सरकार को हिदायत देते हुए कहा कि यदि सरकार इनकी मनमानी पर रोक नहीं लगाती है, तो हमारा आंदोलन और भी ज्यादा आक्रोशित होगा.

ये भी पढ़ें:RJD में सब ठीक है? पार्टी, परिवार और लड़ाई, जगदानंद पर बिहार की सियासत गरमाई

अभिभावकों की मुख्य मांगे

  • कोरोना अवधि के दौरान सभी निजी विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों का सभी प्रकार का फीस माफ हो.
  • सभी निजी विद्यालय में बीपीएल श्रेणी के छात्रों का 25% नामांकन व्यवहारिक रूप से लागू हो. जिसकी सूची नामांकित छात्रों का जिला अधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी को और इसकी जानकारी संगठन को उपलब्ध कराई जाए.
  • सभी विद्यालयों में समान शिक्षा नीति लागू करने के लिए एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम ही लागू की जाए.
  • स्कूल बच्चों से संबंधित अपने सभी निर्णय को अभिभावकों की सहमति जरूर लें. साथ-साथ हर निजी विद्यालय में एक कमेटी बने, जिसमें ऑल इंडिया स्कूल अभिभावक संघ से जुड़े अभिभावक भी सदस्य बनाए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details