पटना: मसौढ़ी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अखिल भारतीय मजदूर महासभा और मनरेगा मजदूरों का सोमवार को राज्यव्यापीप्रतिवाद आयोजन किया गया. जहां मनरेगा मजदूरों को निर्माण श्रमिक के तौर पर निबंधित करने और मनरेगा मजदूरों को रोजगार 200 दिन काम देने और 500 दैनिक मजदूरी के भुगतान करने समेत 8 सूत्री मांग की गई.
यह भी पढ़ें:कटिहार: सांसों के सौदागरों से 'मीठे रिश्ते' रखने वाले कर्मियों पर होगी विभागीय कार्रवाई
मजदूरों की राज्यव्यापी मांग
अखिल भारतीय मजदूर महासभा में मनरेगा मजदूरों की राज्यव्यापी मांग के तहत मसौढ़ी के विभिन्न पंचायतों में सोमवार को मनरेगा मजदूरों को 500 मजदूरी, 200 दिन काम की गारंटी करने और वास्तविक मजदूरों को जॉब कार्ड देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला. आंदोलन के दौरान बताया कि मनरेगा में मजदूरी के नाम पर फर्जीवाड़ा चल रहा है.
बड़े पैमाने पर घोटाला
मनरेगा के तहत कार्य में रोजगार सेवक मुखिया और बैंक की मिलीभगत से दलाल बिचौलियों के खाते में रुपये आ जा रहे हैं. जिसकी उच्च स्तरीय जांच कर सभी मजदूरों के बनाए गए जॉब कार्ड पर श्वेत पत्र जारी करें. ताकि मनरेगा मजदूरों को काम मिल सके और समय पर उनके खाते में पैसा जा सके. खेग्रामस आंदोलन के दौरान बताया कि मनरेगा में इन दिनों बड़े पैमाने पर घोटाला हो रहा है. जो सरकारी राजस्व की हानि हो रही है.