पटनाः राजधानी स्थित धरना स्थल गर्दनीबाग में 7 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अखिल भारतीय किसान महासभा ने शुक्रवार को अपने धरने को समाप्त किया. धरने पर बैठे नेताओं ने बताया कि बिहार में आगामी रणनीति बन चुकी है. इसलिए इस धरने को 9 दिनों के बाद समाप्त किया गया.
'किसानों की मांग जायज'
भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने बताया कि दिल्ली में किसान शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकार उनकी मांगों को नहीं मान रही है. किसानों की मांग बिल्कुल जायज है और यह सिर्फ किसानों का मुद्दा नहीं बल्कि देश के हर एक नागरिक का मुद्दा है. अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले आंदोलन के शुरुआती दिनों से ही किसानों के साथ खड़ा है और आगे भी रहेगा. बिहार में आंदोलन को तेज करने के लिए रणनीति बना दी गई है. इसलिए धरना को समाप्त किया गया.