पटना : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (All India Kayastha Mahasabha) ने राजधानी पटना में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि निलेश नंदन सहाय ने मुंबई में मूवी इमेज मोशन पिक्चर कंपनी गठित कर लगभग 150 ऐड फिल्में बनाई हैं. एंजल फिल्म में अभिनय भी किया है. एमडीबी नाम की वेबसाइट विश्व की 90% फिल्म प्रतिभाओं को बॉलीवुड में लॉन्च कर चुकी है. उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को फिल्म स्टार रही नरगिस की भतीजी और गैम्बलर फिल्म के मशहूर हुई अभिनेत्री जाहिदा के सुपुत्र और बिहार के निर्माता निदेशक नीलेश नंदन सहाय को बिहार गौरव उपाधि से सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : सोमवार को मुख्यमंत्री का जनता दरबार, अलग-अलग विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे नीतीश कुमार
बिहार संगीत नाटक अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अनुपम कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि मुख्यमंत्री टूरिज्म को लेकर के लगातार बिहार में बढ़ावा दे रहे हैं. कई सालों से सरकार फिल्म सिटी को लेकर के भी बात कर रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री से एक प्रतिनिधि मंडल मिला है. इस बार में बात भी हुई है. आने वाले दिनों में फिल्म सिटी बनाने को लेकर के मिलकर मुख्यमंत्री के (Meet CM Nitish Regarding Film City) समक्ष रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी बन जाने से बिहार का कायाकल्प होगा.
'राजगीर को टूरिज्म के नजरिये से डेवलप किया जा रहा है. ऐसे में फिल्म सिटी में भी स्ट्रक्चर चाहिए. सरकार अगर फिल्म सिटी बनाती है तो जो बिहार के लोग मुंबई जैसे शहरों में जाकर फिल्मों में अपना अभिनय कर रहे हैं. वह बिहार में भी अपने अभिनय को दिखाएं. सरकार को भी मुनाफा होगा. साथ ही साथ यहां के स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा और अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा.':- अनुपम कुमार, बिहार संगीत नाटक अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष
इसे भी पढ़ें : सर्किट हाउस में चुस्की मारकर चाय पी रहे थे RJD विधायक, कीड़े देख गरम हुआ पारा, हंगामा कर बुला लिया थाना
अनुपम कुमार ने कहा कि कुछ अच्छा होता है तो लोगों का विरोध भी होता है. जैसे कि नोएडा में फिल्म सिटी बन रहा है तो कुछ लोग विरोध भी कर रहे हैं. लेकिन बिहार में अभी फिल्म सिटी के मामले पर जीरो पर है. ऐसे में फिल्म सिटी बनाने को लेकर सरकार अगर प्रयास कर रही है. आने वाले दिनों में बिहार फिल्म के क्षेत्र में अग्रसर होगा. जिससे यहां के छोटे-छोटे कलाकारों को भी मौका मिलेगा. यहां के कलाकार प्रतिभा को निखार सकेंगे.
15 दिसंबर को फिल्म स्टार रही नरगिस की भतीजी और गैम्बलर फिल्म के मशहूर अभिनेत्री जाहिदा के सुपुत्र और बिहारी फ़िल्म के निर्माता निर्देशक निलेश नंदन सहाय को गौरव उपाधि से सम्मानित करने का काम किया जाएगा. बिहार में किस तरह से फिल्म को बढ़ावा दिया जाए इस पर विशेष रूप से चर्चा होगी. सरकार से भी मिलने का प्रयास किया जाएगा कि सरकार जल्द से जल्द फिल्म सिटी पर ठोस निर्णय ले.':- अनुपम कुमार, बिहार संगीत नाटक अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP