बिहार

bihar

पटना: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा होली मिलन समारोह का आयोजन, लोगों ने जमकर खेली होली

By

Published : Mar 9, 2020, 6:13 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 6:54 AM IST

ये होली मिलन समारोह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन आयोजित होने के कारण महिलाओं को समर्पित रहा. इस मौके पर लोगों ने जमकर होली खेली और होली के गीतों पर डांस किया.

पटना
पटना

पटना:राजधानी के तारामंडल के पास स्थित सहाय सदन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया समेत विभिन्न समाज के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. इस मौके पर लोगों ने जमकर होली खेली.

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन

बता दें कि ये होली मिलन समारोह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित की गई. महिला दिवस के मौके पर महिलाओं ने होली के गीत पर जमकर डांस किया और एक दूसरे को गुलाल और अबीर लगाई.

पेश है रिपोर्ट

प्रेम और भाईचारा का संदेश
स्थानीय पार्षद और सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डॉ. आशीष सिन्हा ने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के इस आयोजन में सभी धर्म समुदाय के लोग शिरकत कर रहे हैं. इस समारोह के माध्यम से हम प्रेम और भाईचारा का संदेश दे रहे हैं. प्रेम और भाईचारे का जो इस देश का पुराना माहौल रहा है. वह अजर रहे, अमर रहे इसकी कामना करते हैं. साथ ही उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं भी दी.

Last Updated : Mar 9, 2020, 6:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details