बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दानापुर स्टेशन पर रूकेंगी सभी महत्वपूर्ण ट्रेन, ट्रैक पर पानी भरने के कारण लिया गया फैसला - water at patna junction

पटना जंक्शन पर ट्रैक में पानी भरने से सिर्फ दो या तीन प्लेटफॉर्म पर ही गाड़ी आ पा रही है. जिसकी वजह से दानापुर रेल मंडल ने अब सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव दानापुर स्टेशन पर करने का फैसला लिया है.

दानापुर स्टेशन पर रूकेंगी सभी महत्वपूर्ण ट्रेन

By

Published : Sep 30, 2019, 2:33 PM IST

पटना :लगातार बारिश ने राजधानी पटना में जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. सड़क हो या रेल मार्ग सभी जलमग्न है. पटना जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर भी ट्रैक पर पानी भर गया है. जिससे कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. तो कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. पटना जंक्शन पर पानी भरने से सिर्फ दो या तीन प्लेटफॉर्म पर ही गाड़ी आ पा रही है. जिसकी वजह से दानापुर रेल मंडल ने अब सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव दानापुर स्टेशन पर करने का फैसला लिया है.

ट्रैक पर जमा पानी


पम्प के जरिये ट्रैक से हटाया जा रहा पानी
दानापुर स्टेशन पर पटना जंक्शन की तरह ही ट्रैक पर बारिश का पानी जमा हो गया है. ट्रैक से पानी हटाने के लिए दानापुर रेल मंडल लगातार पम्प के जरिये पानी कोे हटाने का काम करा रही है. दानापुर डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने बताया कि पटना जंक्शन लो लाइन एरिया में आता है. इसलिए जब ज्यादा बारिश होती है, तो ट्रैक पर पानी का जमाव ज्यादा होता है. उन्होंने बताया कि बारिश के कारण सारे सम्पस भर गए हैं. जिससे पानी ट्रैक पर आ गया है. लेकिन दानापुर रेल मंडल के हजारों कर्मी ट्रेन का परिचालन दोबारा सामान्य हो, इसके लिए पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं.

पम्प के जरिये निकला जा रहा पानी

यात्रियों के सुविधा के लिए लिया गया फैसला
डीआरएम ने कहा कि ट्रैक मशीन जिससे सिग्नल आते हैं, वो पूरी तरह से ऑटोमेटिक होता है. उसमें इलेक्ट्रिक पावर जाता है और ट्रैक पर पानी भरने से इसके जलने का खतरा रहता है. लिहाजा फिलहाल इसे बंद किया गया है. ताकि यात्रियों की सुरक्षा बरकरार रहे. उन्होंने कहा कि पटना जंक्शन पर सिर्फ 3 से 4 प्लेटफॉर्म पर गाड़ी रुक रही है. इसलिए राजधानी और सम्पूर्ण क्रांति सहित सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव तत्काल दानापुर स्टेशन पर किया गया है. ताकि यात्रियों को सुविधा हो और यात्री पटना जंक्शन और उसके आसपास हुए जलजमाव से बच सके और दानापुर में ही ट्रेन से उतरकर सुरक्षित स्थान पर जा सके.

डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर का बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details