बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: इस वर्ष के चुनाव में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी भूमिका, लोगों के स्वास्थ्य का रखा जाएगा ध्यान - बूथों पर स्वास्थय सुविधा की व्यवस्था

जिले में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं इस वर्ष कोरोना वायरस के दौरान चुनाव को सफलतापूर्वक कराने में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी भूमिका बन रही है. सिविल सर्जन ने बताया कि बूथों पर आशा, ममता, एएनएम और जीएनएम जैसे हेल्थ वर्कर मौजूद रहेंगे.

Civil Surgeon Dr. Vibha Kumari
सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी

By

Published : Sep 30, 2020, 8:02 AM IST

पटना: कोरोना जैसी गंभीर महामारी के बीच राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में चुनाव को सफलतापूर्वक कराने में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी भूमिका बन रही है. राज्य के मतदान केंद्रों पर संक्रमण से बचाव के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर कुछ तैयारियां की जा रही है. इसके बारे में पटना जिला सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने जानकारी दी.


बूथों पर कराई जाएगी व्यवस्था
पटना सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि कोरोना के समय राज्य में चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सिविल सर्जन कार्यालय के माध्यम से आशा ममता एएनएम और जीएनएम जैसे हेल्थ वर्कर मौजूद रहेंगे. वे लोग बूथ के अंदर जाने वाले सभी लोगों का टेंपरेचर स्क्रीनिंग करेंगे और उनके हाथों को सैनिटाइज करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा वह यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जो भी व्यक्ति बूथ के अंदर प्रवेश करें उनके चेहरे पर मास्क अनिवार्य रूप से हो.

देखें रिपोर्ट.


हेल्थ वर्कर्स की कराई जाएगी ट्रेनिंग
सिविल सर्जन ने बताया कि टेंपरेचर स्क्रीनिंग और हाथों के सैनिटेशन को लेकर आने वाले कुछ दिनों में हेल्थ वर्कर्स की एक ट्रेनिंग भी कराई जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में डॉक्टरों की तैनाती होगी और एक डॉक्टर के जिसमें कई बूथ होंगे. टेंपरेचर स्क्रीनिंग में अगर किसी का टेंपरेचर ज्यादा रहा तो, उनका नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कराया जाएगा.


कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था
सिविल सर्जन विभा कुमारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर फेस मास्क, फेस शिल्ड हैंड ग्लव्स इत्यादि का सप्लाई कराना स्वास्थ्य विभाग का ही काम होगा. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर जितने भी ड्यूटी में तैनात कर्मी होंगे उनके लिए फेस मास्क अनिवार्य होगा और यह सभी इक्विपमेंट की सप्लाई मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कराई जाएगी. इसके लिए बीएमएसआईसीएल से खरीददारी की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र के अंदर वोट कास्ट करने से पूर्व सभी मतदाताओं को प्लास्टिक का ग्लव्स दिया जाएगा. वहीं पास में 1 बीन रखा होगा, जिसमे वोटर वोट कास्ट करने के बाद अपना ग्लव्स डिस्पोज करेंगे. उन्होंने बताया कि वोटिंग हॉल का सैनिटाइजेशन मतदान के एक दिन पूर्व होगा और दिन भर में भी दो से तीन बार सैनिटाइजेशन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दो दिन बैठक भी चली और उसमें यह बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग मतदान केंद्रों पर क्या-क्या कुछ व्यवस्थाएं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details