बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अल्टरनेट कार्यालय जाएंगे सरकारी कर्मचारी

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में अलर्ट जारी है. देश में कोरोना ग्रसित कुल 81 लोगों की पुष्टी की गई है. इसके बाद से बिहार को हाई अलर्ट पर रखा गया. वहीं, इस महामारी की जागरूकता और रोकथाम के लिए मुख्य सचिवालय में अहम बैठक की गई.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Mar 13, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 7:28 PM IST

पटना: बिहार के मुख्य सचिवालय में मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोरोना वायरस को लेकर अहम दिशा निर्देश जारी किये गए. वहीं, कोरोना वायरस पर सतर्कता बरतते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया. मुख्य सचिव ने सभी सरकारी कर्मचारियों को अल्टरनेट कार्यालय जाने का आदेश दिया है.

मुख्य सचिव ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया. समान प्रशासन विभाग की जारी की चिट्ठी के अनुसार सभी सरकारी कर्मचारी अल्टरनेट कार्यालय में उपस्थिति मौजूद कराएंगे. मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर राज्य के सभी जिलों को कोरोना वायरस मामले में तमाम सतर्कता बरतने के लिए कई दिशा निर्देश दिए.

बैठक के बारे में डीजीपी ने दी जानकारी

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और गृह सचिव आमिर सुबहानी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

  • सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया.
  • प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.
  • सार्वजनिक पार्क, सिनेमा हॉल और जू को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है.
  • आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद कर दिया गया है.
  • सीबीएसई की परीक्षाएं जारी रखने का फैसला लिया गया है.
  • सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद प्रधान सचिव दीपक कुमार ने यह जानकारी दी.

पढ़ें जारी की गई गाइडलाइन-स्वास्थ्य विभाग की सभी छुट्टियां रद्द, मुख्य सचिव ने दिए दिशा निर्देश

  • बैठक के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि राज्य के हर गांव तक कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए पुलिस हरसंभव सरकारी तंत्र को मदद करेगी.
  • गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि देशभर में आपातकाल की स्थिति है.
  • इस महामारी से बचने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है.
Last Updated : Mar 13, 2020, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details