बिहार

bihar

लॉकडाउन 2.0: 3 मई तक बंद रहेंगी सभी उड़ानें, नागर विमानन मंत्रालय ने जारी किए आदेश

By

Published : Apr 14, 2020, 9:17 PM IST

डीजीसीए ने एक पत्र जारी कर बताया कि 3 मई सभी तरह के परिचालन पर रोक लगाई जा रही है. यानी विमान सेवाएं पहले की तरह ही ठप रहेंगी.

नागर विमानन मंत्रालय
नागर विमानन मंत्रालय

पटना: कोरोना के खिलाफ जारी जंग को पीएम मोदी ने 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि, इसकी पूरी संभावना थी. बावजूद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि यातायात के साधनों पर थोड़ी सी छूट दी जा सकती है. लेकिन फिलहाल ऐसा नजर नहीं आ रहा है. लॉकडाउन 1 की मियाद 14 अप्रैल को पूरी हो रही थी. ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर भी संभावित उड़ान को लेकर तैयारी की जा रही थी. इसको लेकर नागर विमानन मंत्रालयने एक पत्र जारी कर 3 मई तक घरेलू विमान और इंटरनेशनल सभी विमान के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाने की घोषणा कर दी है.

'विमान सेवाएं पहले की तरह ही ठप'
डीजीसीए ने एक पत्र जारी कर बताया कि 3 मई सभी तरह के परिचालन पर रोक लगाई जा रही है. यानी विमान सेवाएं पहले की तरह ही ठप रहेंगी. पटना एयरपोर्ट पर तैयारियों को देखकर ऐसा कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार घरेलू विमान परिचालन की शुरुआत करने की अनुमति कुछ शर्तों पर दे सकती है. लेकिन नागर विमानन मंत्रालय ने सभी कयासों पर विराम लगा दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

25 मार्च से ही विमान का परिचालन बंद
बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर पिछले 25 मार्च से ही विमान का परिचालन बंद है. उसके बाद मेडिकल इमरजेंसी सामान को लेकर यदा-कदा विमान पटना एयरपोर्ट से उड़ान भड़ रहे थे. हालांकि, निजी विमान कंपनी लगातार ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे थे. इसको लेकर लोगों के मन में आश थी कि घरेलू विमान सेवा शुरू हो सकती है. लेकिन लॉकडाउन 2 की घोषणा होते ही निजी विमान कंपनियों के साथ ऐसे लोगों के हाथ निराशा लगी है. जिन्हें यात्रा शुरू होने की आश थी. इसके साथ ही 3 मई तक किसी भी तरह के एडवांस टिकट बुकिंग करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं के विमान पहले की तरह उड़ान भरते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details