पटना: बिहार की सभी प्रमुख नदियां उफान पर है और कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ का पानी नए इलाकों में प्रवेश कर रहा है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. निचले इलाकों में पानी पहुंचने के बाद लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं. इस बीच जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि, जल संसाधन विभाग की टीमें अलर्ट पर है. सभी तटबंधों की निरंतर निगरानी की जा रही है.
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि जुलाई महीने में भारी बारिश के बावजूद सभी तटबंध सुरक्षित है तथा तकनीक के उपयोग और विभाग की अतिरिक्त सतर्कता के कारण तटबंध पर उत्पन्न खतरों को समय रहते टाला जा सका है.
तटबंध सुरक्षित, बिहार की टीमें एलर्ट पर
संजय झा ने कहा कि, अभी 19 से 21 जुलाई के बीच और इससे पहले 9 से 11 जुलाई तक नेपाल और उत्तर बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है. इससे पानी के बढ़े दबाव के बावजूद राज्य में सभी तटबंध सुरक्षित हैं और जल संसाधन विभाग, बिहार की टीमें एलर्ट पर बनी हुई हैं.
नदियों के तटबंधों का ड्रोन से सर्वे
मंत्री ने आगे कहा कि, बाढ़ से पहले कमला बलान, महानंदा आदि नदियों के तटबंधों का ड्रोन से सर्वे कराया गया. कमला बलान तटबंध पर गत वर्ष हुई टूट को पुनर्स्थापित करते हुए बिहार में पहली बार तटबंध में शीट पाईल का अधिष्ठापन किया गया, जिससे तटबंध को अतिरिक्त मजबूती मिली है.