पटनाः अनलॉक 1 होते ही लोगों का जीवन पटरी पर लौटने लगा है. इसी क्रम में पटना के पीएमसीएच के सभी विभागों में सुचारू रूप से काम शुरू हो गए हैं. अस्पताल में सतरंगी योजना लागू करने के लिए 17 हजार से ज्यादा अलग-अलग रंग के चादर खरीदे गए हैं.
ओपीडी में पहुंचे मरीज
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ विमल कारक ने बताया कि लॉकडाउन के लंबे अरसे बाद सोमवार से अस्पताल में सभी कार्य सुचारू रूप से शुरू हो गए हैं. उन्होंने बताया कि अब पीएमसीएच में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है और सोमवार को काफी संख्या में मरीज ओपीडी में पहुंचे. उन्होंने बताया कि अस्पताल में सतरंगी योजना को लागू करने के लिए 17 हजार 500 चादर भी खरीद ली गई है. जल्द ही अस्पताल के सभी वार्डों में सप्ताह के हर दिन अलग-अलग रंग के चादर बेड पर बिछाए जाएंगे.