पटना:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat elections) का बिगुल बजने के बाद पहले फेज के नामांकन की प्रक्रिया (Nomination Process) भी शुरू हो गई है. प्रतिदिन राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) की तरफ से नई-नई गाइडलाइंस जारी की जा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने बिहार के सभी जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों एवं मतगणना केंद्रों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने के लिए पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें: पंचायत इलेक्शन से 24 विधान परिषद सीटों के भाग्य का भी होगा फैसला, दांव पर BJP-JDU की प्रतिष्ठा
बता दें कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 के मद्देनजर राज्य के सभी मतदान केंद्रों एवं मतगणना केंद्रों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाएगा. 7-5-2018 को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में राज्य तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक हुई थी, जिसमें यह कहा गया था कि सभी सरकारी कार्यालयों और सभी शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित करने का प्रावधान लाया गया था.