पटना: ऑल बिहार अंबेडकर छात्र कल्याण संघ (Ambedkar Students Welfare Association) के छात्रों ने बुधवार को विधानसभा मार्च किया. इस दौरान छात्रों ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खिलाफ नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें-चुप्पी... दूरी और सियासत, तस्वीर बता रही तेज-तेजस्वी में अब 'वो' वाली बात नहीं!
छात्र संघ ने अध्यक्ष अमर आजाद के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने विरोध मार्च निकाला. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि बिहार सरकार ने एससी/एसटी छात्रों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर दिया है. अमर आजाद ने कहा, 'सरकार दलित छात्रों के हौसले पस्त करना चाहती है. उन्हें आपस में लड़वाना चाहती है. दलित छात्र बाबा साहब के वंशज हैं. वे अधिकार लेना जानते हैं. अगर सरकार दलित छात्रों को अधिकार से वंचित करेगी तो वे सैद्धांतिक लड़ाई लड़कर अपना अधिकार लेंगे.'