बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निर्विरोध निर्वाचित हुए बिहार के सभी 5 राज्यसभा उम्मीदवार, दिया गया सर्टिफिकेट

बिहार के राज्यसभा के सभी पांच उम्मीदवारों के निर्वाचन की घोषणा हो गई है. इसमें आरजेडी से प्रेमचंद गुप्ता और एडी सिंह, जदयू से हरिवंश सिंह और रामनाथ ठाकुर जबकि बीजेपी से विवेक ठाकुर का नाम शामिल है.

bihar
bihar

By

Published : Mar 18, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 4:20 PM IST

पटना: बिहार के राज्यसभा के सभी पांच उम्मीदवारों के निर्वाचन की घोषणा कर दी गई है. आरजेडी से प्रेमचंद गुप्ता और एडी सिंह, जदयू से हरिवंश सिंह और रामनाथ ठाकुर जबकि बीजेपी से विवेक ठाकुर को सर्टिफिकेट मिला है. विधानसभा के सचिव ने सभी को सर्टिफिकेट दिया है. पांचों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

पांच उम्मीदवारों के निर्वाचन की घोषणा
बता दें कि बिहार एनडीए की ओर से तीन प्रत्यशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिमसें जेडीयू के दो और भाजपा के एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया था. वहीं, आरजेडी की ओर से अमरेन्द्रधारी सिंह और प्रेमचंद गुप्ता ने नामांकन किया गया था.

सर्टिफिकेट प्राप्त करते सदस्य.

सभी प्रत्याशियों को दिया गया सर्टिफिकेट
नियम के अनुसार, सभी पांचों प्रत्याशियों को 18 मार्च को 3 बजे तक नाम वापसी का समय खत्म होने के साथ ही जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया. दरअसल, पांच उम्मीदवारों में राज्यसभा के उपसभापति और जेडीयू के उम्मीदवार हरिवंश और रामनाथ ठाकुर बीजेपी के विवेक ठाकुर और आरजेडी के प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्रधारी सिंह हैं. इससे पहले 16 मार्च को इन सभी के नामांकन पत्रों की जांच हुई.

राज्यसभा की पांच सीटें हो रही खाली
बिहार से राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो रही है. पांच से अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में चुनाव कराए जाने की नौबत आती. लेकिन, पांच उम्मीदवारों के ही नामांकन होने के कारण सभी प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है. इन पांचों उम्मीदवारों में अमरेंद्रधारी सिंह और विवेक ठाकुर पहली बार राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित होंगे.

Last Updated : Mar 18, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details