डॉक्टर श्रवण कुमार, सिविल सर्जन, पटना पटनाः देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बिहार भी इससे अछूता नहीं है. पटना में कोरोना के 14 एक्टिव मामले (14 cases of Corona in patna) हैं, जिसमें जिले में 13 और एक मरीज दूसरे जिले का है. इस बात की जानकारी पटना सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने दी. डॉक्टर श्रवण कुमार ने बताया कि सभी मरीज माइल्ड सिम्टम्स के हैं. सभी होम आइसोलेशन में है, जिनकी उपचार जारी है. कोरोना को लेकर के सभी अनुमंडलीय अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी, सदर अस्पताल और जिले के तमाम सरकारी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
यह भी पढ़ेंःCorona In India: कोरोना का कहर लगातार जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 1,573 नए केस
एयरपोर्ट, रेलवे जंक्शन पर जांच बढ़ीः सिविल सर्जन ने बताया कि पटना जिले में बीते 24 घंटे में 3268 टेस्ट हुए हैं, जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट में 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, आरटीपीसीआर के लिए सैंपल कलेक्ट किया गया है. जांच रिपोर्ट आना बाकी है. आरटीपीसीआर में यदि पॉजिटिव आएगा तो सरकारी निर्देशानुसार उसे कोरोना पॉजिटिव की संख्या में काउंट किया जाएगा. बिहार सहित पटना में जांच का दायरा बढ़ाया गया है. यूपीएचसी में प्रतिदिन न्यूनतम 40 जांच करने का निर्देश हैं. इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कोरोना जांच को गंभीरता से करने का निर्देश है. एयरपोर्ट, रेलवे जंक्शन और मेडिकल कैंप में कोरोना का रैंडम जांच हो रही है.
राज्य में कोरोना के मामले कमः पटना में कोरोना के मामले अधिक नहीं है, इसलिए लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. अस्पतालों में मास्क पहनकर हीं मरीजों के कांटेक्ट में आने का स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया गया है. केंद्र और राज्य के दिशा निर्देशों के अनुसार जिले में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. जिले के सभी ऑक्सीजन प्लांट की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश है. आईसीयू में कोरोना को लेकर के आईसीयू बेड तैयार रखने के निर्देश हैं. लोगों से अपील भी की जा रही है कि चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें, हैंड वॉश और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
"14 मरीज अभी एक्टिव है, जिसमें एक मरीज दूसरे जिले के हैं. सभी होम आईसोलेशन में हैं. किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है. अस्पताल को अलर्ट किया गया है. सार्वजनिक जगहों पर जांच तेज करने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि नियम का पालन करें."- डॉक्टर श्रवण कुमार, सिविल सर्जन, पटना