पटना: बिहार में इन दिनों बारिश का सिस्टम सक्रिय है और इसके साथ ही मौसम सुहावना बना हुआ है. मंगलवार से जिस प्रकार प्रदेश में बारिश का सिस्टम सक्रिय हुआ है उससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. बुधवार को भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. जिससे लोगों को सुहाने मौसम का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने बुधवार को एक बार फिर से अरवल, गया, जहानाबाद, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, भोजपुर, बेगूसराय, पटना, नवादा जैसे 2 दर्जन से अधिक जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार में आज से होगा मौसम में बदलाव! बारिश, ओलावृष्टि और हीट वेव की चेतावनी
बारिश का पूर्वानुमान:मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो वर्तमान मौसम विश्लेषण के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण बिहार और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर पर स्थित है. इसके साथ ही एक ट्रफ रेखा समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है, जो बिहार से छत्तीसगढ़ की ओर गुजर रही है. इसके प्रभाव से बुधवार को उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व के कई स्थानों और उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है. कई स्थानों पर हवा की गति झोंके के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे होने का भी पूर्वानुमान है. इसके साथ ही पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, अररिया और किशनगंज के कई स्थानों पर वज्रपात के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.
28 मई तक आसमान में काले बादल: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो अभी जिस प्रकार अगले 4 दिनों के लिए बारिश का मौसम सक्रिय है. इसके अनुसार 2 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. 28 मई तक आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और हवा की गति 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की बनी रहेगी. जिससे लोगों को इस गर्मी के मौसम में ठंडक का एहसास होगा. हालांकि 29 मई के बाद से एक बार फिर से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी और उष्ण लहर कई जिलों में दर्ज की जाएगी. वहीं हाल में हुई बारिश के बाद आपदा प्रबंधन के मुताबिक वज्रपात से वैशाली, मधेपुरा, अररिया में एक-एक लोगों की मौत हुई है. बेगूसराय में 2, पूर्णिया में 2 और दंरभंगा में तीन लोगों की मौत हुई है.