पटना:जम्मू एयर फोर्स स्टेशन (Jammu Air Force Station) पर हुए ड्रोन हमले में नई-नई जानकारी निकलकर सामने आ रही है.एयरफोर्स स्टेशन पर हुए धमाके की गूंज बिहार तक पहुंच गई है. इसके मद्देनजर बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) के द्वारा सभी जिले को अलर्ट किया गया है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार (ADG Jitendra Kumar) की मानें तो जम्मू में हुए धमाके को देखते हुए पटना समेत बिहार के सभी जिलों के एसपी को अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-'हेडलाइन मैनेजमेंट' की जगह रक्षा विशेषज्ञों से सलाह लेकर ठोस नीति बनाए सरकार : कांग्रेस
"जम्मू कश्मीर में हुई घटना का बिहार से कोई संबंध नहीं है फिर भी पुलिस मुख्यालय की ओर से एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया गया है. बिहार पुलिस हमेशा से ऐसे गतिविधियों को लेकर अलर्ट पर रहती है. जिससे कोई बड़ी घटना होने से पहले उसे रोका जा सके."- पुलिस मुख्यालय, एडीजी, जितेंद कुमार
संवेदनशील जगहों पर गहन जांच
बता दें कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के संवेदनशील जगहों पर गहन जांच और पैनी नजर बनाए रखने को लेकर आदेश जारी किया गया है. बिहार में जिस तरह से लगातार बम धमाके हो रहे हैं, उसके बाद जम्मू-कश्मीर के एयर फोर्स स्टेशन पर हुए धमाके के बाद पुलिस मुख्यालय पहले से अलर्ट है. राजधानी पटना के प्रमुख चौक-चौराहों के साथ-साथ तीर्थ स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है.
ड्रोन से हुआ था आतंकी हमला
बता दें कि जम्मू एयर फोर्स स्टेशन पर रविवार (27 जून) रात करीब दो बजे महज पांच मिनट के अंतराल में दो धमाके हुए. इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया. ये धमाके तकनीकी क्षेत्र में हुए हैं. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने घटना को आतंकी हमला करार दिया है.