पटना:दिल्ली पुलिस(Delhi Police) द्वारा हाल ही में गिरफ्तार आतंकियों के मंसूबे का खुलासा होने के बाद रेल पुलिस (Railway Police) के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने भी बिहार में अलर्ट जारी कर दिया है. दरअसल, रेलवे ट्रैक समेत अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों को निशाना बनाने का अंदेशा रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा लगाया गया है, जिसके बाद उत्तर बिहार के 13 जिलों को अलर्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें-बिहार के 13 जिलों में हाई अलर्ट, RDX से रेलवे ट्रैक-पुल उड़ाने की साजिश
वहीं, बिहार में एक बार फिर से आतंकी हमले का खतरा मंडराने लगा है. गृह मंत्रालय के अलर्ट के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के पुलिस कप्तानों को अलर्ट किया है. भारतीय रेल आईएसआई के निशाने पर है. दरअसल, आने वाले त्योहारों के दौरान आईएसआई के द्वारा किए जाने वाले धमाकों का पर्दाफाश हुआ है.
पिछले दिनों पहले दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार हुए 6 संदिग्धों की पहचान आईएसआई के एजेंट के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से यह खुलासा हुआ है कि नवरात्रि और रामलीला के दौरान यह धमाका करने वाले थे. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार यह आतंकी आरडीएक्स (RDX) के माध्यम से कई स्थानों पर एक साथ धमाका करने वाले थे. जिस वजह से बिहार के सीमावर्ती जिलों के छोटे बड़े स्टेशनों को अलर्ट जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-अलर्ट के बाद बढ़ी दरभंगा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, ट्रेनों और यात्रियों की हो रही तलाशी
दरअसल, बिहार का सीमांचल और पूर्वांचल इलाका आतंकियों के लिए सेफ जोन माना जाता रहा है. बिहार से कई आतंकी पहले भी गिरफ्तार किए गए हैं. बिहार में विगत दिनों पहले एक के बाद एक बम ब्लास्ट और हथियार सप्लायर की गिरफ्तारी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार से आतंकियों का कनेक्शन खत्म नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार आतंकवादी इस बार छोटे हथियारों से हमला करने की साजिश रच रहे हैं, जिसको लेकर बिहार के सभी पुलिस अधीक्षकों को संदिग्धों की पहचान कर निगरानी और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. रेल सुरक्षा बल ने जिलों के अलावा रेल पुलिस अधीक्षकों को भी चौकस किया है. दरअसल, रेल पुलिस द्वारा जारी किए गए अलर्ट में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 6 आतंकियों के आईएसआई एजेंट होने की आशंका जताई गई है.
ये भी पढ़ें-Banka Blast Case: आतंकियों के लिए सेफ जोन माना जाता है बिहार का सीमांचल और मिथिलांचल
गिरफ्तार संदिग्ध से पूछताछ के दौरान देश के विभिन्न जगहों पर पुल-पुलिया, रेलवे ट्रैक और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आरडीएक्स धमाका करने की साजिश के सबूत प्राप्त हुए हैं. रक्षा विशेषज्ञ ललन सिंह ने कहा कि आतंकियों द्वारा देश के 100 से ज्यादा स्थानों की रेकी की गई थी.
वहीं, एनआईए ने दरभंगा ब्लास्ट मामले के दो आरोपियों को पटना के बेउर जेल में बंद कर रखा है. उनमें से सलीम और काफिल को 5 दिनों की रिमांड पर लिया गया है और उनसे पूछताछ भी की जाएगी. दरअसल, सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार दरभंगा ब्लास्ट मामले में सजा काट रहे सलीम और काफिल से गिरफ्तार किए गए 6 आतंकियों और इस ऑपरेशन के बारे में भी एनआईए पूछताछ करेगी. एनआईए की विशेष गुरविंदर सिंह मल्होत्रा की अदालत ने अनुरोध पर 5 दिनों के लिए 20 सितंबर से 24 सितंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि पटना के एटीएस कार्यालय या इन्हें बाहर ले जाकर पूछताछ की जा सकती है.
बता दें कि दिल्ली में गिरफ्तार 2 ISI एजेंट के खुलासे के बाद बिहार में अलर्ट घोषित किया गया है. जानकारी के अनुसार आरडीएक्स का इस्तेमाल कर रेल पुल और ट्रैक को निशाना बनाया जा सकता है. ऐसे में रेलवे सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त ने बिहार के 13 जिलों को अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है.
18 सितंबर को आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त एके लाल ने समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, मधुबनी, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया एसपी सहित रेल पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर और कटिहार को पत्र जारी किया गया है. इसमें मंडल सुरक्षा आयुक्त ने अपने स्तर से सुरक्षात्मक कार्रवाई करते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों और थानाध्यक्ष को निगरानी रखने का निर्देश दिया है.