बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: पटना समेत 22 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट, ऐसे बरतें सावधानी

बिहार के 22 जिलों को तेज बारिश के चलते अलर्ट पर रखा गया है. बात करें राजधानी पटना की तो यहां क्या अस्पताल और क्या मकान हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.

Alert due to rain in 22 districts of Bihar

By

Published : Sep 28, 2019, 8:52 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:04 PM IST

पटना: बिहार में शुक्रवार को ही रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था. इसके बाद शनिवार को मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. राजधानी पटना में कई जगह भीषण जलजमाव की स्थिति है. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.

शनिवार को हुई बारिश के बाद सीएम नीतीश कुमार ने आपात बैठक बुलाकर सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उचित दिशा निर्देश दिए. वहीं, मुख्य सचिव दीपक कुमार ने राजधानी पटना के लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. मुख्य सचिव की माने तो रात भर के लिए अलर्ट की स्थिति है. ऐसे में इलेक्ट्रिसिटी काटी जा सकती है.

क्या बोले मुख्य सचिव

इतनी हुई बारिश...

  • पटना में 60.01 मिमी बारिश
  • गया में 53.0 मिमी बारिश
  • भागलपुर में 24.1 मिमी बारिश
  • पूर्णिया में 25.4 मिमी बारिश
  • पटना में सुबह 5 बजे बारिश हो सकती है ऐसा अनुमान लगाया गया है.
    बारिश के बाद कुछ ये था राजधानी का हाल

पटना में रेड अलर्ट
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने पटना में लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. पटना समेत पूर्णिया, वैशाली, बांका, गोपालगंज,पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास, बेगूसराय और लखीसराय में अलर्ट जारी है.

पटना में पानी पानी

'अलर्ट की रात'
सीएम नीतीश कुमार की आपात बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार की रात राजधानी वासियों के लिए अलर्ट की रात है. लाइट जा सकती है. इसके लिए सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर से जरूरत पड़ने पर ही निकलें.

ऐसा रहा दिन

बारिश में सावधानी...

  • घर से निकलते समय छाता अपने साथ जरूर रखें.
  • जल जमाव वाली सड़कों पर छतरी या छड़ का सहारा लेकर चलें.
  • कोशिश करें अधिक आवश्यकता हो तभी घर से बाहर निकलें.
    एक तस्वीर ये भी
  • घर आ रहे सगे संबंधियों को बारिश की सूचना दें.
  • पीने के पानी को भर लें क्योंकि बारिश के समय बिजली काट दी जाती है.
  • रात के लिए रोशनी का प्रबंध कर लें. कैंडल की व्यवस्था कर लें.
  • बारिश का पानी घर में घुसने की स्थिति में बेड या चारपाई का इस्तेमाल करें क्योंकि कई कीट मकौड़ें पानी के साथ घर में प्रवेश कर जाते हैं.
    कमर तक भरा है पानी
  • कीटनाशक का इस्तेमाल जरूर करें.

ट्रेनों की रफ्तार में ब्रेक...
भारी बारिश के कारण पटना जंक्शन की पटरियां भी पानी में पूरी तरह डूब गईं. वहीं, ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप पड़ गया. कई ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.

चारो तरफ, पानी ही पानी

एक नजर तापमान पर...

जिले शनिवार रविवार सोमवार
पटना अधिकतम-23°C
न्यूनतम-22 °C
अधिकतम-24°C
न्यूनतम-23°C
अधिकतम-25°C
न्यूनतम-23°C
मुजफ्फरपुर अधिकतम-24°C
न्यूनतम-23°C
अधिकतम-26°C
न्यूनतम-22°C
अधिकतम-26°C
न्यूनतम-23°C
भागलपुर अधिकतम-24°C
न्यूनतम-23°C
अधिकतम-24°C
न्यूनतम-23°C
अधिकतम-27°C
न्यूनतम-23°C
गया अधिकतम-26°C
न्यूनतम-23°C
अधिकतम-26°C
न्यूनतम-23°C
अधिकतम-28°C
न्यूनतम-23°C
दरभंगा अधिकतम-24°C
न्यूनतम-23°C
अधिकतम-24°C
न्यूनतम-22°C
अधिकतम-25°C
न्यूनतम-22°C
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details