पटना: केरल के कोझिकोड़ हवाई अड्डे पर विमान हादसे में 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. विमान में 191 लोग सवार थे. सभी घायलों का इलाज करवाया जा रहा है. इसके बाद ऐसी किसी भी अप्रिय घटना घटना से बचने के लिये पटना एयपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है.
बिहार में खराब मौसम को देखते हुए एयरपोर्ट पर अलर्ट बढ़ा दिया गया है. गौरतलब है कि केरल हादसे के बाद झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आई, जब यहां एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई. दरअसल, झारखंड के रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयर एशिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा. शनिवार को 11:45 बजे मुंबई के लिए टेक ऑफ करते वक्त विमान से बर्ड हिट हुआ था. भनक लगते ही पायलट ने ब्रेक लगा दी. इन सभी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पटना में सतर्कता बढ़ाने का आदेश दिया है.