बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोझिकोड़ विमान दुर्घटना के बाद पटना एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाई गई

केरल में हुए विमान हादसे के बाद पटना एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि पटना का जेपी हवाई अड्डा सबसे व्यस्ततम एयपोर्ट में एक है. यहां सन 2000 को एक बड़ा हादसा हो चुका है

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट

By

Published : Aug 8, 2020, 10:13 PM IST

पटना: केरल के कोझिकोड़ हवाई अड्डे पर विमान हादसे में 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. विमान में 191 लोग सवार थे. सभी घायलों का इलाज करवाया जा रहा है. इसके बाद ऐसी किसी भी अप्रिय घटना घटना से बचने के लिये पटना एयपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है.

बिहार में खराब मौसम को देखते हुए एयरपोर्ट पर अलर्ट बढ़ा दिया गया है. गौरतलब है कि केरल हादसे के बाद झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आई, जब यहां एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई. दरअसल, झारखंड के रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयर एशिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा. शनिवार को 11:45 बजे मुंबई के लिए टेक ऑफ करते वक्त विमान से बर्ड हिट हुआ था. भनक लगते ही पायलट ने ब्रेक लगा दी. इन सभी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पटना में सतर्कता बढ़ाने का आदेश दिया है.

24 घंटे तैनात रहती है अत्याधुनिक मोबाइल कमांड पोस्ट

पटना में हो चुका है बड़ा हादसा
पटना का जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा देश के 20 सबसे अधिक व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक है. 17 जुलाई 2000 को यह हवाई अड्डा उस समय चर्चा में आ गया था, जब कोलकाता से दिल्ली के उड़ान भरने वाला बोइंग 737 विमान यहां नजदीक में ही रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. विमान को उतारने से पहले पायलटों ने उसे 360 डिग्री तक घुमाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन ऐसा करते समय विमान थोड़ी देर रुका और फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इस विमान में 52 यात्री सवार थे जिनमें से 49 की मौत हो गई. इसके अलावा दोनों पायलट, सभी चारों एयर हॉस्टेस और 6 स्थानीय लोगों की जान चली गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details