बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : राजधानी में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे शराबी, ग्रामीणों ने किया रास्ता बंद

कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए ग्रामीणों ने रास्ता को बंद कर दिया है. गांव में शराब पीने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है. इससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ जाती हैं.

alcoholics
alcoholics

By

Published : May 1, 2020, 8:49 PM IST

पटना: बिहार में शराबबंदी के बावजूद लोग लॉकडाउन में भी नहीं मान रहे हैं. पटना से सटे दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने गांव को सील कर दिया. यह घटना एनखा गांव की है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने बंद किया रास्ता

शराबी कर रहे लॉकडाउन उल्लंघन
यह गांव थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है. युवा ग्रामीण पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि काफी दिनों से यहां शराब का कारोबार होता आ रहा है. शराबबंदी लागू होने के बाद भी यहां शराब वैसे ही बिकती रही जैसे पहले बिकती थी. शराब के कारण कई लोग गांव में आते हैं और भीड़ लगाकर पीते हैं. इससे सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होता.

रास्ता सील कर लगाया गया बोर्ड

मूक दर्शन बनी पुलिस
ग्रामीण जयपाल साव ने बताया कि हमलोग कई बार पुलिस से शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई. अब कोरोना वायरस महामारी के भय से आक्रोशित युवा ग्रामीणों ने गांव के रास्ते को बंद कर बाहरी लोगों का आना-जाना रोक दिया है.

शराबियों को नहीं है कानून का भय
वहीं, जदयू पटना जिला ग्रामीण अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष रोहन कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि जन्म के बाद जबसे मैंने होश संभाला है हमेशा से शराब का कारोबार होते देखा. इन्हें लॉकडाउन का भी भय नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details