पटना सिटी: शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है. ताजा मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज मंडी का है. जहां राजेन्द्र अपार्टमेंट में पुलिस को बड़ी सफलता मिली.
पटना सिटी: अपार्टमेंट में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार - पटना से बरामद शराब
पटना सिटी में पुलिस ने छापेमारी कर अंग्रेजी शराब बरामद की. साथ ही गोलू नाम के एक तस्कर को भी हिरासत में लिया है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब कारोबारी के साथ भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. हिरासत में लिए गए युवक से कड़ी पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार तस्कर का नाम गोलू बताया जा रहा है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस की मानें तो कंकड़बाग थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने एक संदिग्ध कार में छापेमारी की. जहां शराब के कार्टन के साथ गोलू को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में उसकी निशानदेही पर मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज स्थित राजेन्द्र अपार्टमेंट के कमरे में छापेमारी की गई. जहां से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.