बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः सेंट्रो कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

पटना सिटी आलमगंज थाना क्षेत्र के विस्कोमान गोलंबर के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब से भरी सेंट्रो को पकड़ा है. सेंट्रो में अंग्रेजी शराब के 48 पीस का 24 कार्टन बरामद किया है.

तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 14, 2019, 11:59 AM IST

पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी शराब माफिया नए-नए हथकंडे अपनाकर शराब का कारोबार कर रहे हैं. जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में शराब से भरी सेंट्रो कार बरामद किया है. मामले में तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. तस्कर शराब से भरी सेंट्रो लालगंज से पटना ला रहे थे.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
पटना सिटी आलमगंज थाना क्षेत्र के विस्कोमान गोलंबर के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब से भरा सेंट्रो को पकड़ा है. सेंट्रो में अंग्रेजी शराब के 48 पीस का 24 कार्टन बरामद किया है. पुलिस ने जिस सेंट्रो को पकड़ा है उसपर अधिवक्ता का स्टीकर लगा था जिसपर पटना हाईकोर्ट लिखा था. पुलिस ने बताया कि कार्टन में बरामद कुल शराब लगभग 270 लीटर के आस-पास है.

ये भी पढ़े- पटना: भारी मात्रा विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस
एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि जिले में शराब तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. तस्कर शराब तस्करी का कोई भी उपाय सोच ले पटना पुलिस से नहीं बच पाएंगे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी तस्कर वैशाली जिले के रहने वाले है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को देखते हुए मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details