बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Latest Bhojpuri Song: आलम राज का सैड सॉन्ग 'प्यार व्यापार' रिलीज, दर्शक जमकर बना रहे Reels - सिंगर आलम राज

भोजपुरी सिंगर आलम राजा का सॉन्ग 'प्यार व्यापार' रिलीज हो गया है. दर्द भरा ये सॉन्ग दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. रिलीज होने के साथ ही ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पर जमकर रील्स बना रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग प्यार व्यापार
लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग प्यार व्यापार

By

Published : Jun 24, 2023, 12:59 PM IST

लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग प्यार व्यापार

पटना: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय सिंगर आलम राजजो सैड सॉन्ग के लिए जाने जाते हैं, उनका न्यू सॉन्ग रिलीज हो गया है. शुक्रवार देर रात पटना के एक होटल में गाना को रिलीज किया गया. सैड सॉन्ग 'प्यार व्यापार' रिलीज होने के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो गया है. दर्शकों का इसे भरपूर प्यार मिल रहा है. आलम राज के इस गाने को त्रिमूर्ति म्यूजिकल भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने में फीमेल वॉइस शिल्पी राज की है. जिसके साथ मिलकर आलम राज इस गाने में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.

पढ़ें-Bhojpur Song: 'बैठ जा मेरी बोलेरो में' गाना रिलीज होने के साथ ही हुआ वायरल, रितेश पांडेय ने मचाया धमाल

पार्ट वन ने भी मचाया धमाल: वहीं सॉन्ग प्यार व्यापार को लेकर आलम राज ने कहा कि यह सेड सॉन्ग बेहद खास और नायाब है. इसकी मेकिंग में बेहद मजा आया और अब जब रिलीज हुआ है, तो यह दर्शकों को भी बेहद पसंद आ रहा है. जनता के प्यार और आशीर्वाद की दरकार हमेशा रहती है और वह उन्हें मिलता भी है. उन्होंने कहा कि इस गाने में बताया गया है कि आज के समय में जो दिल फेंक आशिकी करता है वही खुश है. और जो किसी एक से शिद्दत से प्यार करता है वह दुखी है. यह गाना पूर्व में गाये उनके गाने का पार्ट 2 है. उस गाने को भी उन्होंने और शिल्पी राज ने मिलकर गाया था. जिसके बोल थे ' उ का रोई हमरा दर्द पर, जे फिदा बाटे हर मर्द पर.'

रील्स में छाया सॉन्ग: बता दें कि इस गाने का पार्ट वन रील्स पर काफी फेमस हुआ था और आजकल भोजपुरी गाने के रील्स काफी ट्रेन्ड में हैं. 30 सेकंड में ही लोगों को गाने का भाव पता चल जाता है और लोग खूब एंजॉय करते हैं. यह भोजपुरी भाषा को बढ़ाने में भी मदद कर रहा है और दुनिया भर में रील्स के माध्यम से लोग भोजपुरी गाने को सुन रहे हैं. गाने में आलम राज ने अभिनय किया है और वह कहते हैं कि 'केहु खुशी के केहु गम के आंशु ढ़ारता, खुश बा उहे जे दस जगह मुंह मारता.' गौरतलब है कि आलम राज भोजपुरी में सैड सॉन्ग के लिए जाने जाते हैं. शिल्पी और आलम की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details