पटना:हर साल अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. ऐसे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि अक्षय तृतीया पर क्या कुछ खरीदारी करनी चाहिए और सोना खरीदारी का क्या महत्व है. खरीदारी का शुभ मुहूर्त क्या है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान आचार्य मनोज मिश्रा ने बताया कि हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है. अक्षय तृतीया इस बार 22 अप्रैल शनिवार को मनाया जाएगा. हालांकि यह तिथि 23 अप्रैल को सुबह तक रहेगी.
पढ़ें- Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर बन रहे 6 अद्भुत योग, ये उपाय बदल देंगे किस्मत!
अक्षय तृतीया में दान का विशेष महत्व:आचार्य मनोज मिश्रा ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन किया हुआ कोई भी कार्य कभी भी क्षय नहीं होता है, यानी कि नष्ट नहीं होता है. अक्षय तृतीया के दिन किया हुआ पुण्य कभी क्षय नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन गंगा स्नान, पूजा पाठ, सोना दान और सोना खरीदारी का विशेष महत्व है.
"22 अप्रैल को अक्षय तृतीया की शुरुआत सुबह 8:09 मिनट से होकर 23 तारीख को 8:14 मिनट तक रहेगी. लेकिन अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को ही मनाया जाएगा . अक्षय तृतीया पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त 11:45 से लेकर 2:45 तक है और संध्या में 6:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक किया जा सकता है."- आचार्य मनोज मिश्रा
मां लक्ष्मी की भी पूजा का विशेष महत्व:मनोज मिश्रा बताते हैं कि अक्षय तृतीया से नर नारायण सहित परशुराम के साथ-साथ कई पौराणिक कथाएं जुड़ी हुई है. अक्षय तृतीया के दिन ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार का जन्म हुआ था. कुबेर को खजाना मिला था और इसी दिन सतयुग और त्रेता युग का प्रारंभ हुआ था और द्वापर युग का समापन हुआ था. उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की भी पूजा का विशेष महत्व है. भक्त सच्चे मन से मां की पूजा अर्चना और मंत्र जाप करें तो उसका क्षय कभी नहीं हो सकता है.
सोना नहीं खरीद सकते तो करें ये काम: उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन महिलाएं अपने परिवार में सुख शांति समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं और अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की पूजा विधान है. अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी का विशेष महत्व है लेकिन जो लोग सोने की खरीदारी नहीं कर सकते हैं, उनके लिए पंखा, नमक, चीनी, वस्त्र खरीदारी करके गरीबों में दान करना सबसे फलदायक है.
नहीं हो पाएगी शादियां:आचार्य मनोज मिश्रा ने बताया कि अक्षय तृतीया पर नए काम की शुरुआत करना हो, वाहन की खरीदारी करना हो, गृह प्रवेश करना हो या नया रोजगार शुरू करना हो इसके लिए अक्षय तृतीया मुहूर्त बहुत ही लाभकारी होता है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि खरमास माह की समाप्ति हो गई है लेकिन इस महीने में अक्षय तृतीया पर शादी का शुभ मुहूर्त नहीं है. इसलिए शादी विवाह नहीं हो पाएगी.