पटना: अयोध्या से अक्षत कलश के राजधानी पटना पहुंचते ही जय श्री राम के नारों से पूरा इलाका गूंजने लगा. इस दौरान अक्षत कलश लेकर आए साधु संतों का जोरदार स्वागत किया. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए पटना वासियों को पीले चावल से न्यौता दिया जाएगा.
गौरीशंकर मन्दिर में पूजित किया कलश:मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या से पहुंचे अक्षत कलश को पटनासिटी स्थित गौरीशंकर मन्दिर में पूजित किया गया. जहां लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. राम लला का दर्शन करने के लिये पटना के लोगों को अक्षत देकर निमंत्रण मिलेगा.
अक्षत देकर मिल रहा निमंत्रण:दरअसल, 22 जनवरी को अयोध्या में होने बाले राम मंदिर का पूजन को लेकर देश के सभी जगहों पर अयोध्या से पूजित अक्षत कलश प्रतिष्ठित संस्थानों में लाया जा रहा है. उसके बाद आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा देश के सभी घरों में पूजित अक्षत से अयोध्या आने के लिय निमंत्रण मिलेगा.