पटना: भोजपुरी एक्ट्रेस और गायिका अक्षरा सिंह ने इस बार वेलेंटाइन डे खास बनाने के लिए अपना वेलेंटाइन स्पेशल गाना रिलीज कर दिया है. यह गाना अक्षरा सिंह ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. गाना रिलीज होते ही खूब वायरल होने लगा है. साथ ही फैंस के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.
वेलेंटाइन स्पेशल गाना रिलीज. इसे भी पढ़ें:गरदा उड़ा रहा पवन सिंह का 'छोटकी ननदी रे', फैंस बोले- मजा आ गया भाई
बेहद पसंद किया जा रहा गाना
बताते चलें कि पिछले कुछ सालों से अक्षरा सिंह ने सभी मौके पर अपना गाना रिलीज किया है. भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों वह काफी सक्रिय भी हैं. वेलेंटाइन डे के मौके पर अक्षरा सिंह का यह पहला गाना है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
वेलेंटाइन स्पेशल गाना रिलीज. ये भी पढ़ें:भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर के शिष्य रामचंद्र मांझी पद्मश्री से सम्मानित
अजय बच्चन ने लिखा गाना
अक्षरा सिंह के इस वेलेंटाइन स्पेशल गाने का लिरिक्स अजय बच्चन ने लिखा है. जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है और गाने की वीडियो डायरेक्टर पंकज सोनी है. वही संजय कोर्व गाने के कोरियोग्राफर हैं.