बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri Song : 'ईधर आने का नहीं'.. अक्षरा सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल, 400 मिलियन व्यूज - etv bharat news

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Song Akshara Singh) का एक पुराना गाना सोशल मीडिया में इन दिनों धूम मचा रहा है. जिसको देखकर फैंस झूम रहे है. इस जबरदस्त गाने को अक्षरा ने खुद गाया है. इस गाने में एक्ट्रेस का स्वैग देखते ही बनता है. अगर आपने अभी तक इस गाने को नहीं देखा तो यहां देखिए अक्षरा का दबंग अंदाज.

अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह

By

Published : Jun 22, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Jun 22, 2022, 12:42 PM IST

पटना:भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की टॉप एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस का पुराना गाना सोशल पर धमाल मचा रहा है. गाने के बोल 'ईधर आने का नहीं' (Idhar Aane ka Nahi) हैं. इसे करीब 400 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः'ये जो एल्बम के कलाकार हैं... छीछालेदर किए हैं' पवन सिंह-खेसारी विवाद पर बोलीं अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह ने खुद गाया है ये गानाः 'ईधर आने का नहीं' गाने को अक्षरा सिंह ने खुद गाया है और इस गाने को आशीष वर्मा ने लिखा है. इसका म्यूजिक भी आशीष वर्मा ने दिया है और गाने की कोरियाग्राफी सोनू ने की है. इस गाने में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का स्वैग देखते बनता है. लाखों लोगों ने इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए अक्षरा सिंह के राउडी लुक को नंबर वन बताया है.

इसे भी पढ़ें- 'औकात' विवाद में कूदी अक्षरा सिंह, कहा- आओ एक-एक करके.. सबसे फरिया लेंगे

अब तक मिल चुके हैं 400 मिलियन व्यूजः यूट्यूब पर इस गाने को अब तक कुल 400 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को रिलीज हुए करीब 2 साल हो गए है लेकिन आज भी फैंस के बीच इस गाने का क्रेज बरकरार है. गाने में अक्षरा का दबंग लुक देखने को मिल रहा है. इस लुक में वह कभी कार कभी जीप तो कभी बुलेट चलाती नज़र आ रही हैं. जहां सॉन्ग के बीच उनका एक रैप भी है, जो काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर फैन्स का रिस्पॉन्स भी काफी अच्छा देखने को मिल रहा है.

Last Updated : Jun 22, 2022, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details