बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri News: 'ना धरम बचल हो, ना करम बचल हो, इनकर भाग गईली मेहरी'... अक्षरा ने किसे किया टारगेट? - Bhojpuri News

आज कल सोशल मीडिया का दौर है, अब ज्यादातर लोग अपनी अभिव्यक्ति और अपनी सोच इसके जरिए जाहिर करते हैं, ऐसे में भोजपुरी की दमदार अदाकारा अक्षरा सिंह भला कैसे पीछे रह सकती हैं. एक बार फिर अक्षरा ने अपने ही होली सॉन्ग पर फनी एक्सप्रेशन में एक रील इंस्टाग्राम पर डाली है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

By

Published : Feb 24, 2023, 9:56 AM IST

Updated : Feb 24, 2023, 10:43 AM IST

पटनाःअक्षरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो रील डाली है, वो उनके ही नए होली गीत 'भाग गईली मेहरी' का है, इस गाने पर अक्षरा ने जो रील बनाया है, वो काफी फनी है. अक्षरा इस रील में दो चोटी किए हुए नजर आ रही हैं, उनकी ड्रेस भी फैंटास्टिक है. गाने के बोल हैं... ना धरम बचल हो ना करम बचल हो इनकर भाग गईली मेहरी ना सरम बचल हो... इस वीडियो पर उनके फैंस काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. उनके फैंस कह रहे हैं कि ये गाना पवन सिंह को डेडिकेटेड है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- 'आप ही बन जाओ ना पवन सर की मेहरी मैम', तो वहीं दूसरे ने लिखा है- 'जब पवन सिंह कुछ बोलेगा तब रोयेगी ये'. फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि इस गाने में अक्षरा ने पवन सिंह को टारगेट किया है.

फनी अंदाज में फिल्माया गया गानाः ये होली सॉन्ग हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे अक्षरा ने खुद अपनी आवाज में गाया है. इस गाने में उनका साथ दिया है विक्की रौशन ने. जबकि संगीत रौशन सिंह का है. वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं और संपादक दीपक पंडित हैं. ये गाना बड़े ही फनी अंदाज में फिल्माया गया है, जिसमें अक्षरा नीले रंग की साड़ी में अपनी सहेलियों के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं. इस गाने को सुनकर लोगों का कहना है कि होली में अक्षरा ने पवन सिंह से अच्छा मजाक किया है. वैसे भी अक्षरा अक्सर पवन सिंह को टारगेट करते कोई ना कोई रील बनाती ही रहती हैं, जिसे उनके फैंस बाखूबी समझते हैं.

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

पवन सिंह के साथ अफेयर के थे चर्चेःआपको बता दें कि भोजपुरी की लोकप्रिय बनाने में अक्षरा सिंह की भूमिका काफी अहम रही है. अक्षरा ने कई बड़े एक्टर के साथ काम किया उनकी जोड़ी पवन सिंह के साथ खूब जमती है. पवन सिंह के साथ उनके अफेयर के चर्चे भी खूब रहे, लेकिन उनका ब्रेकअप हो चुका है. ब्रेकअप के बाद दोनों ने साथ में कोई गाना या फिल्म नहीं की है. आज भी भोजपुरी दर्शक उनकी जोड़ी को पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 24, 2023, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details