पटनाःभोजपुरी कीट्रेडिंग हिरोइन अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसके जरिए वो अपनी लाइव से जुड़े कई इवेंट अपने फैंस से शेयर करती हैं. जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं. एस बार जो उन्होंने अपने इंस्टा फोटो डाली है, वो वाक्ई गजब की है. इस तस्वीर में अक्षरा सिल्वर कलर की ड्रेस में काफी खूबसुरत दिख रही हैं. जिस पर उनके फैंस भर-भरकर कमेंट भी कर रहे हैं.
Bhojpuri Latest News: सिल्वर कलर की ड्रेस में अक्षरा का Awesome Look देख फैंस हुए बेहाल, बी प्राक की ब्रथडे पार्टी में लूटी महफिल - bhojpuri latest news
भोजपुरी की हरदिल अजीज अदाकारा अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो बेहद खूबबसुरत और स्लीम ट्रीम नजर आ रही हैं. इस फोटो को देखकर उनके फैंस उनहें ढेर सारे पॉजिटिव कमेंट भी भेज रहे हैं. इस लुक में अक्षरा किसी बॉलीवुड हिरोइन से कम नहीं लग रही हैं.
बी प्राक की बर्थ डे पार्टी में अक्षरा हुई शामिलः दरअसल जो तस्वीर और वीडियो अक्षरा ने शेयर की है, वो मश्हूर सिंगर बी प्राक की बर्थ डे पार्टी का है. जहां अक्षरा भी शामिल हुईं थीं. उन्होंने बी प्राक के साथ फोटो भी खिंचवाई है. वीडियो शेयर करते हुए अक्षरा ने उसके कैपशन में लिखा है- एक बार फिर से बीलेटेड हैप्पी ब्रथ डे प्राग. कमाल की शाम रही, बिल्कुल आपकी तरह ऑसम. स्पेशल वाला थैंक्यू. इस पोस्ट को प्राक ने लाइक भी किया है. इसके साथ ही उनके चाहने वालों ने भी उनकी इस पोस्ट को काफी पसंद किया है.
सिल्वर कलर की ड्रेस में लग रही ऑसमःआपको बता दें कि जो वीडियो अक्षरा ने पोस्ट की है, उसमें वो काफी एक्ट्रेक्टिव लग रही हैं. सिल्वर कलर की ड्रेस के साथ उन्होंने सिल्वर कलर की हिल्स भी पहन रखी है. अपने हेयर की उन्होंने पोनी बना रखी है. जिसमें वो काफी ऑसम दिख रही हैं. इस लुक में वो बॉलीवुड हिरोइन को भी टक्कर देती नजर आ रही हैं. भोजपुरी को लोकप्रिय बनाने में अक्षरा सिंह की भूमिका अहम रही है. अक्षरा की खूबसूरती और अदाकारी के दीवाने सैकड़ों लोग आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं.
साल 2010 में रवि किशन के साथ की पहली फिल्मः आपको बता दें कि 31 साल की अक्षरा ने अपनी पहली फिल्म मशहूर एक्टर रवि किशन के साथ साल 2010 में की थी, जिसका नाम सत्मेय जयते है. अक्षरा ने उसके बाद कई बड़े एक्टर से साथ काम किया. उनकी जोड़ी पवन के साथ खूब जमती थी, उनके अफेयर के चर्चे भी खूब रहे लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. आज अक्षरा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो भोजपुरी की बड़ी और नामी अदाकारा में से एक हैं.