पटना: बिहार में नारी सशक्तीकरण की अवाज बुलंद करने भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह नए अवतार में नजर आने वाली हैं. सिंगर अक्षरा सिंह के आने वाले नए गाने का टीजर जारी हुआ है. इसमें वह बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. टीजर में वह एक्शन क्वीन की तरह नजर आ रही हैं. उनका स्टाइल एकदम धांसू लग रहा है. बता दें कि अक्षरा भोजपुरी इंडस्ट्री और बॉलीवुड के साथ ही राजनीति में भी इंट्री कर चुकी हैं. हाल में ही वह प्रशांत किशोर की मुहीम जन सुराज से जुड़ी हैं.
अक्षरा का स्वैग है दमदार : 'पटना की लड़की हैं' अक्षरा का अपकमिंग सॉन्ग का नाम है. इसका टीजर उनके यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इस टीजर में वह एक दमदार और एक्शन वाले अंदाज में दिखाई दे रही हैं. अक्षरा का नया कलेवर की काफी चर्चा हो रही है और टीजर भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस धांसू टीजर और गाने के नाम 'पटना की लड़की है' के साथ ही अक्षरा के गाने के थीम का पता चल जाता है कि यह पटना की बेटियों के दमदार व्यक्तित्व को प्रदर्शित करने वाला गाना होगा.
'बिहार की आत्मनिर्भर बेटियों को समर्पित है गाना' : टीजर में जो इस गाने के बोल हैं, उसके अनुसार गाने में पटना की लड़की के स्वैग को दिखाया गया है. यानी कि यहां की लड़कियां आत्म निर्भर और निडर होती हैं. इसको लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि "पटना की बेटियों में दम है. वह चाहे तो कुछ भी कर सकती हैं. पटना और बिहार की बेटियां हर फिल्ड में अव्वल आ रही हैं. ऐसे में मेरा यह गाना उन लड़कियों को समर्पित है, जो आत्मनिर्भर हैं और आत्मनिर्भर होने की चाह रखती हैं".